कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में 2 नई कोरोना वैक्सीन और एंटी-वायरल ड्रग मोलनुपिराविर को मिली मंजूरी, कोर्बेवैक्स और कोवोवैक्स को आपात इस्तेमाल की अनुमति

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती देने के लिए अब भारत के पास तीन अहम हथियार हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की 2 नई वैक्सीन और एक एंटी-वायरल ड्रग्स के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो वैक्सीन कोर्बेवैक्स, कोवोवैक्स और एंटी-वायरल ड्रग मोलनुपिराविर के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी है।

स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट

स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि, कोर्बेवैक्स भारत में बनी पहली ‘RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन’ है। इसे हैदराबाद स्थित फर्म बायोलॉजिकल-ई में बनाया गया है। यह भारत में विकसित हुआ तीसरा टीका है। वहीं, कोवोवैक्स का निर्माण पुणे स्थित फर्म सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा।

एंटी-वायरल ड्रग Molnupiravir को भी मंजूरी

Molnupiravir एक एंटीवायरल दवा है। कोविड के गंभीर एडल्ट मरीजों में इमरजेंसी के हालात में इस ड्रग का इस्तेमाल होगा। मांडवीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि इस दवा को 13 कंपनियां बनाएंगी। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने इसकी सिफारिश की थी।

इन वैक्सीनों को मिल चुकी हैं मंजूरी

भारत में अभी तक कोरोना की 8 वैक्सीन्स को मंजूरी मिल चुकी है। इसमें भारत की स्वदेशी निर्मित वैक्सीन कोवीशील्ड और कोवैक्सीन भी शामिल हैं। इन दोनों वैक्सीन को WHO की ओर से भी मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा भारत में ZyCoV-D, स्पूतनिक V, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन, कोर्बेवैक्स और कोवोवैक्स को भी मंजूरी मिल चुकी है।

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता? डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से मिलकर बना ‘डेल्मिक्रॉन’

कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मिलेगी मजबूती

मंडाविया ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व सामने आकर किया है। इन सभी मंजूरियों से कोरोना महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को और मजबूती मिलेगी। हमारी फार्मा इंडस्ट्री दुनिया के लिए संपत्ति है। सर्वे भवन्तु सुखः सेवा सन्तु निरमयाः।’

15 से 18 साल के बच्चों को भी लगेगा टीका

भारत में 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा। इसके लिए 1 जनवरी से कोविन एप पर बच्चे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 3 जनवरी से बच्चों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने बच्चों के लिए कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 6,358 नए केस दर्ज, 293 लोगों ने तोड़ा दम; ओमिक्रॉन से अब तक 653 लोग संक्रमित

तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन

देश में ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मामले दर्ज हुए हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 670 हो गई। ओमिक्रॉन अब तक 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है। वहीं बीते दिन कोरोना के 6,358 नए केस मिले और 6,450 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ 293 संक्रमितों की मौत हो गई। रिकवरी रेट 98.40% हो गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button