क्रिकेटखेल

टी-20 विश्व कप मैचों से बैट्समैन की जगह होगा बैटर शब्द का इस्तेमाल, ICC ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को क्रिकेट मैच के दौरान सभी स्थितियों में बैट्समैन शब्द की जगह बैटर शब्द इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। ICC द्वारा लिया गया यह निर्णय इस महीने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाने वाले पुरुष टी-20 विश्व कप मैचों से प्रभावी हो जाएगा। इससे पहले महिलाओं के लिए भी ज्यादातर बैट्समैन शब्द का इस्तेमाल किया जाता था। जिस पर कई बार आपत्ति की गई थी। इसके बाद यह फैसला लिया गया है।

ICC ने लागू करने का फैसला लिया

बीते महीने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने घोषणा की थी कि अब पुरुष और महिला दोनों के लिए बैट्समैन के बजाय तत्काल प्रभाव से जेंडर न्यूट्रल बैटर शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा। क्रिकेट खेल के नियमों की संरक्षक MCC ने अपने बयान मे कहा था कि MCC का मानना है कि जेंडर न्यूट्रल शब्दावली का इस्तेमाल सभी के लिए एक सा होने पर क्रिकेट के दर्जे को बेहतर करने में मदद करेगा। जिसके बाद अब ICC ने भी इसे लागू करने का फैसला लिया है। अब कॉमेंट्री और संगठन के चैलनों में नियमित रूप से बैटर शब्द लागू किया गया है।

ज्योफ एलार्डिस ने फैसले का स्वागत किया

ICC के कार्यवाहक कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा जब MCC ने बैट्समैन की जगह बैटर शब्द लागू करने का फैसला लिया तब उन्होंने इसका स्वागत किया था। उन्होंने कहा, ICC पिछले कुछ समय से हमारे चैलनों और कॉमेंट्री में बैटर शब्द का उपयोग कर रही है। हम इसे क्रिकेट के नियमों में लागू कर करने के MCC के फैसला के स्वागत करते हैं। हम इसका पालन खेलने की शर्तों के अऩुरूप करेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button