क्रिकेटखेलताजा खबर

पंत नहीं यह खिलाड़ी है गंभीर की पहली पसंद, रोहित और अगरकर ने नहीं दिया दो फैसलों पर साथ

स्पोर्ट्स डेस्क। शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। इसी बीच गौतम गंभीर और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाना चाहते थे, लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और रोहित शर्मा ने बतौर उप-कप्तान शुभमन गिल को चुना है।

पंत की जगह सैमसन को मौका देना चाहते थे कोच

शनिवार को भारतीय टीम सिलेक्शन के लिए बीसीसीआई की लम्बी मीटिंग चली। निर्धारित समय से 2 घंटे बाद 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी की वजह चीफ सिलेक्टर अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा व कोच गौतम गंभीर के बीच की असहमति जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, गौतम गंभीर केएल राहुल के अलावा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को टीम में जगह देना चाहते थे। वहीं, रोहित और अगरकर की पहली पसंद ऋषभ पंत थे और पंत को ही टीम में जगह दी गई।

इंग्लैंड के खिलाफ बाहर रहेंगे बुमराह

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इंग्लैंड से सीरीज खेलनी है। ऐसे में बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह अपनी चोट और फिटनेस के चलते इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में जगह दी गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान 

चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के लिए ऐलान की गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है। रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल(उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

संबंधित खबरें...

Back to top button