क्रिकेटखेल

IPL 2022, SRH vs GT: गुजरात लगाना चाहेगी जीत का चौका, उलटफेर के इरादे से उतरेगी टीम हैदराबाद; ये हो सकती है प्लेइंग 11

IPL 2022 का 21वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेल जाएगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों की हालत एक दूसरे के विपरीत रही है। गुजरात की टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है। वहीं हैदराबाद ने इस सीजन में तीन मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को केवल एक मैच में जीत मिली है।

अभी तक कोई भी मैच नहीं हारी है गुजरात

सनराइजर्स हैदराबाद इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर काबिज है। गुजरात इस टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है, जो अब तक कोई मैच नहीं हारी है। इसके बावजूद यह टीम कभी भी अंक तालिका में टॉप पर नहीं पहुंच पाई है।

गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया। दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों शिकस्त दी। इसके बाद तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से रौंदा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात की संभावित टीम
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे।

हैदराबाद की संभावित टीम
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक/कार्तिक त्यागी।

कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला ?

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला 11 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मैच ?

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम सात बजे होगा।

ये भी पढ़ें- KKR vs DC IPL : दिल्ली ने कोलकाता को 44 रन से हराया, अक्षर और शार्दुल की तूफानी पारी

कहां होगा इसका लाइव प्रसारण ?

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच ये जबरदस्त मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD पर देखा जाएगा। इसके साथ ही स्टार नेटवर्क बांगला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इसे टेलीकास्ट करेगा।

कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ?

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- RR vs LSG IPL : राजस्थान ने रोमांचक मैच में लखनऊ को 3 रन से हराया

संबंधित खबरें...

Back to top button