अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

नाइजीरिया में बड़ा हादसा, फ्यूल टैंकर में हुआ अचानक ब्लास्ट, जलकर मरे 70 लोग, कई घायल

नाइजीरिया में  गैसोलीन टैंकर में ब्लास्ट होने से करीब 70 लोगों की मौत हो गई। देश की इमरजेंसी रिस्पांस एजेंसी के मुताबिक यह विस्फोट शनिवार को नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास हुआ। फ्यूल ट्रांसफर के कारण टैंकर में ब्लास्ट हुआ, जिसमें गैसोलीन ट्रांसफर करने वालों और आसपास खड़े लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से ज्यादा दुकानें भी जल गईं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फ्यूल ट्रांस्फर के कारण विस्फोट

बता दें कि, जिस वक्त यह घटना हुई, उस दौरान मौके पर काफी संख्या में मजदूर और अन्य कर्मचारी उसके आसपास ही खड़े थे। इस वजह से कई लोग इसकी चपेट में आ गए।  नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के हुसैनी ईसा ने बताया कि फ्यूल ट्रांस्फर के कारण विस्फोट हुआ, जिसमें गैसोलीन स्थानांतरित करने वाले और आसपास खड़े लोगों की मौत हो गई।

फ्यूल निकालने की कोशिश कर रहे थे लोग

नाइजीरिया के गवर्नर मोहम्मद बागो ने कहा कि राज्य की कई लोग गैसोलीन टैंकर से फ्यूल निकालने की कोशिश कर रहे थे, उसी समय भीषण आग में फंस गए। बागो ने बताया कि इस घटना में कई लोग जलकर मर गए। उन्होंने इस घटना को चिंताजनक, हृदय विदारक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

अक्टूबर मे भी हुई थी ऐसी घटना

नाइजीरिया में ऐसी घटनाएं अब आम हो चुकी हैं, जिससे देश में कई लोगों की जान गई। पिछले साल अक्टूबर में देश के जिगावा में ही इसी तरह के टैंकर में विस्फोट हुआ था, जिसमें 147 लोगों की मौत हो गई थी। ये घटना नाइजीरिया में हुई सबसे बुरी त्रासदियों में से एक थी।

ये भी पढ़ें- http://बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा नदी में पलटी लोगों से भरी नाव, 3 की मौत, कई लापता

संबंधित खबरें...

Back to top button