भोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव होने से बारिश के आसार, घने कोहरे से विजिबिलिटी रहेगी कम

भोपाल। मध्य प्रदेश में कुछ दिनों की राहत के बाद फिर ठंड का दौर शुरू हो गया है। कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला। वहीं नया सिस्टम के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। नए सिस्टम के प्रभाव से 29 से 30 जनवरी के बीच फिर से मौसम बिगड़ेगा और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। जिससे ठंड और कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा।

गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से इंदौर सहित प्रदेश के अनेकों संभाग में 29 से 31 जनवरी के बीच हल्की बारिश के साथ कोहरे का असर देखने को मिलेगा। वहीं 29 से 31 जनवरी के बीच गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। यानि एक बार तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी।

रविवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में घना कोहरा रहेगा। वहीं मालवा-निमाड़ के इलाके में बारिश होगी। इसके अलावा रतलाम, मंदसौर-नीमच, श्योपुर और झाबुआ में भी बारिश के आसार हैं।

नया वेदर सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसका असर मध्य प्रदेश में से दिखने लगा है और पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कल यानि 28 जनवरी से एक्टिव वेदर सिस्टम के कारण 29 जनवरी से प्रदेश में फिर मौसम के बिगड़ने के आसार हैं, जिसके चलते ग्वालियर चंबल संभाग, छतरपुर और दतिया में कोल्ड-डे की स्थिति बनने के आसार हैं। वहीं, ग्वालियर में 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल सकती हैं।

इसके अलावा प्रदेश के मालवा, निमाड़ में बादल नहीं रहेंगे। लेकिन हल्का कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने जबलपुर, रीवा, बालाघाट में बूंदाबांदी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद बाद ठंड की फिर से वापस से वापसी होगी।

इन जिलों में कोहरे की संभावना

आगामी 24 घंटों में रीवा और शहडोल चंबल के सभी जिले रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर समेत भोपाल, पन्ना, दमोह, छतरपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडौरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, बैतूल, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर में ठंड के साथ मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना।

ग्वालियर चंबल संभाग में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर भी प्रभाव पड़ेगा। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना, भिंड समेत इंदौर, उज्जैन, धार और बालाघाट में विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर के बीच रहेगी। वहीं, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भी मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में मावठा गिरने की भी स्थिति बन सकती है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button