
वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में अमेरिका के राष्ट्रपति ने टैरिफ लगाने की घोषणा की। उन्होंने इसे लिबरेशन डे का नाम दिया है। उन्होंने दुनिया भर के देशों पर डिस्काउंटेड टैरिफ लगाने की घोषणा की। यानी जो देश जितना टैरिफ लगाता है उसका आधा टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने अपने संबोधन में चीन, कनाडा, जर्मनी, मैक्सिको और अन्य देशों का नाम लिया। उन्होंने कहा कि वे अमेरिकन वर्कर्स के लिए खड़े हैं और अमेरिका फर्स्ट को सबसे आगे रखते हैं। ट्रंप ने विदेश में बने सभी ऑटोमोबाइल्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, इसके अलावा सभी इंपोर्ट्स पर बेस लाइन 10 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है।
भारत की जीडीपी पर 31 बिलियन डॉलर से ज्यादा का असर
एक अनुमान के अनुसार 25 प्रतिशत टैरिफ से भारत की जीडीपी में 31 बिलियन डॉलर की कमी आ सकती है। यह अनुमान 25 मार्च को जारी एमके ग्लोबल की रिपोर्ट में लगाया गया था। टैरिफ में बदलाव से कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, रत्न और आभूषण, और फार्मास्यूटिकल्स सबसे अधिक प्रभावित होने की संभावना है। वित्त वर्ष 2024 में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात का 14.3 प्रतिशत अमेरिका को गया।
अमेरिकी विपक्ष ने कहा- यह प्लान रीसेशन डे है
अमेरिका के विपक्ष के लीडर हकीम जेफ्रीज ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ लागू करने का प्लान रिसेशन डे है। उन्होंने कहा ट्रंप द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ अमेरिका में चीजें महंगी कर देंगो। यह लिबरेशन डे नहीं, रीसेशन डे है। वहीं, टैरिफ पर चर्चाओं के बाद व्हाइट हाउस के सहयोगी पीटर नवारो ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से अगले दशक में 6 ट्रिलियन डॉलर का राजस्व प्राप्त होगा, जो अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी कर वृद्धि होगी।
किस देश पर कितना टैरिफ लगाया
भारत 26
चीन 34
ईयू 20
जापान 24
द. कोरिया 25
यूके 10
थाइलैंड 36
स्विटजरलैंड 31
वियतनाम 46
ताइवान 32
कंबोडिया 49