भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज को पिलाई ठंडी चाय : अधिकारी को नोटिस… फिर किया निरस्त; जानें पूरा मामला

मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान को ठंडी चाय पिलाना अधिकारी को भारी पड़ गया। जिसको लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, इसके कुछ देर बाद ही कलेक्टर ने इसे निरस्त कर दिया। इसके पहले इंदौर में सीएम को ठंडा खाना परोसने पर खाद्य अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था।

पहले ये कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
कलेक्टर ने कारण नोटिस को निरस्त कर दिया।

एयरपोर्ट पर पिलाई थी चाय

ये मामला छतरपुर का है। सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा जाते समय कुछ देर के लिए खजुराहो एयरपोर्ट पर रुके थे। सीएम के साथ सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। एयरपोर्ट पर सीएम और प्रदेशाध्यक्ष को चाय पिलाई तो वो ठंडी थी। जिसपर राजनगर एसडीएम डीपी द्विवेदी ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (फूड इंस्पेक्टर) राकेश कान्हूआ को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिस पर तीन दिन में जवाब मांगा गया था। कलेक्टर संदीप जीआर ने इसे निरस्त कर दिया।

कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस ने इस मामले में सवाल पूछा- मामाजी चायवाले से इतनी नफरत क्यों…? नफरत किससे, निपट कौन रहा है…

BJP की अधिकारी को चेतावनी

भाजपा के मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर कहा- जिस अधिकारी ने कर्मचारी को नोटिस दिया, उसे समझ लेना चाहिए कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकती। किसी कर्मचारी से व्यक्तिगत खुन्नस निकालने वाले अधिकारी सचेत रहें। सादगी पसंद मुख्यमंत्री किसी चाय की शिकायत करेंगे, यह संभव नहीं है।

इंदौर में खाद्य अधिकारी को किया था निलंबित

इससे पहले इंदौर में भी ठंडा खाना परोसने पर कार्रवाई की गई है। सितंबर 2020 में सीएम शिवराज सिंह चौहान विकास कार्यों की सौगात देने इंदौर पहुंचे थे। वहीं मौसम खराब होने की वजह से उन्होंने सड़क मार्ग से भोपाल लौटने का निर्णय लिया। इसके बाद सीएम को गाड़ी जो खाना मिला, वो ठंडा था। ऐसे में कलेक्टर ने खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी को निलंबित कर दिया था।

बताया जाता है कि जिन अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्होंने खाना शाम 6 बजे ही पैक करवा दिया था। सीएम ने यह खाना करीब 3 घंटे बाद रात 9 बजे इंदौर से निकलते समय खाया था। ऐसे में खाना तो ठंडा हो ही चुका था।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज, बोले- उम्र रेस की नहीं रेस्ट की है; वोट नहीं करने पर कही ये बात

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button