
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके कुछ साथियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के मामले में एक नई एफआईआर दर्ज की है। अमृतसर (देहात) के एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि अमृतपाल के 7 साथियों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हमने शनिवार रात शस्त्र अधिनियम के तहत एक नई एफआईआर दर्ज की है। इसमें अमृतपाल मुख्य आरोपी है। इस ताजा प्राथमिकी में वह 7 भी आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।
रिमांड पर लेना चाह रही पुलिस
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को जालंधर के मेहतपुर के पास अमृतपाल के 7 समर्थकों को गिरफ्तार किया था। ये सभी अमृतपाल के काफिले का हिस्सा थे। इनके पास से 12 बोर की 6 अवैध बंदूक और 193 कारतूस जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजयपाल, गुरवीर सिंह, बलजिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, गुरलाल सिंह, सुवरीत सिंह और अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस इन आरोपियों को अदालत के सामने पेश करेगी। एसएसपी का कहना है कि हम अदालत से इनकर रिमांड मांगेंगे।
पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था अमृतपाल
बता दें कि पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी। इसमें पुलिस ने उसके नेतृत्व वाले संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था।
पंजाब में कानून व्यवस्था नियंत्रण में
एसएसपी ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। हम जनता से अपील करते हैं कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें। अमृतपाल के पैतृक गांव स्थित घर की भी तलाशी ली गई। अब तक दो वाहन बरामद किए गए हैं। पिछले महीने, तलवार और बंदूक से लैस अमृतपाल और उसके समर्थकों ने बेरीकेड्स को तोड़ दिया था और अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में घुस गए थे। वे सभी अमृतपाल के एक सहयोगी की रिहाई की मांग कर रहे थे। इस घटना में एक एसपी सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। घटना के बाद राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था और उस पर चरमपंथियों के सामने झुकने का आरोप लगाया गया था।
मोहाली में फ्लैग मार्च
रविवार को जनता के बीच सुरक्षा की भावना के लिहाज से पंजाब के मोहाली में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। आईजी जीएस भुल्लर ने कहा- पंजाब शांतिप्रिय राज्य है। हम सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार काम कर रहे हैं। मैं जनता से अपील करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
यह भी पढ़ें खालिस्तान समर्थक अमृतपाल भगोड़ा घोषित: पंजाब पुलिस का राज्य स्तरीय तलाशी अभियान शुरू, फाइनेंसर-गनर गिरफ्तार