राष्ट्रीय

Assembly Elections 2022 : पीएम मोदी की जन चौपाल आज, यूपी के इन जिलों में करेंगे वर्चुअल रैली

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी ने कमर कस ली है। सियासी घमासान और तैयारियां जोरों पर हैं। तमाम राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुटे हैं और वोटरों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम मतदाताओं तक पहुंचने के लिए आज वर्चुअल रैली करने वाले हैं। बीजेपी ने इसे जन चौपाल नाम दिया गया है।

कितने बजे करेंगे जन चौपाल?

पीएम आज दोपहर 01:30 बजे उत्तर उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के वोटरों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 05:30 बजे गोवा के उत्तरी गोवा (नोर्थ गोवा) की जनता के साथ वुर्चुअल माध्यम से जन चौपाल करेंगे। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज पश्चिमी यूपी में चुनाव प्रचार करने वाले हैं।

यह पीएम मोदी की डिजिटल रैलियों का तीसरा सेट होगा, जिसमें एक सेट 4 फरवरी को और एक सेट 31 जनवरी को आयोजित किया गया था।

ये भी पढ़ें- Statue of Equality: PM मोदी बोले- देश में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एकता की शपथ दोहरा रही, तो रामानुजाचार्य जी की स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी दे रही समानता का संदेश

अमित शाह आज यहां करेंगे प्रचार

विधासनभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी चुनाव प्रचार में कोई कसर नही छोड़ना चाहती। इसी क्रम में अमित शाह आज बागपत के पाबला गांव में पहुंचने वाले हैं। यहां वो सुबह 11 बजे बीजेपी के चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह आज अमरोहा में भी चुनाव प्रचार करेंगे। शाह अमरोहा के गजरौला पहुंचेंगे। गृहमंत्री आज गजरौला के रमाबाई डिग्री कालेज के मैदान में दोपहर 12:30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें- UP Elections : CM योगी ने गोरखपुर में नामांकन दाखिल किया, गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बात

यूपी में चुनाव का पूरा शेड्यूल

  • उत्तर प्रदेश में कुल 403 सीटें हैं, यहां सात चरणों में मतदान होना है।
  • 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान की शुरुआत होगी।
  • पहले चरण में छपरौली, बड़ौत और बागपत में 10 फरवरी को चुनाव है।
  • दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा।
  • तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होगा।
  • चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान होगा।
  • पांचवें चरण में 27 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान होगा।
  • छठे चरण में 03 मार्च को 57 सीटों पर मतदान होगा।
  • सातवें चरण में 07 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा।
  • यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button