
हमास के राजनीतिक चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के एक दिन बाद इजरायल ने हमास की सैन्य शाखा के सरगना मोहम्मद दाइफ को मार गिराया। इजरायली सेना ने 1 अगस्त को इसकी पुष्टि की है। इजरायली सेना की ओर से कहा गया कि IDF घोषणा करता है कि 13 जुलाई 2024 को आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस के इलाके पर हमला किया और खुफिया आकलन के बाद यह पुष्टि की जा सकती है कि हमले में मोहम्मद दाइफ मारा गया।
इजरायल ने मोहम्मद दाइफ की मौत की पुष्टि उस वक्त की जब तेहरान में हमास के राजनीतिक अभियानों का नेतृत्व करने वाले इस्माइल हानिया के अंतिम संस्कार के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी। इजरायली डिफेंस फोर्स ने इससे जुड़ा एक सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर किया है।
हमास हमले का मास्टरमाइंड था दाइफ
इजराइल ने दाइफ को 7 बार मारने की कोशिश की थी, हालांकि वह सफल नहीं हो सका। मोहम्मद दाइफ इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले का मास्टरमाइंड था। उसी ने इस ऑपरेशन को ‘अल अक्सा फ्लड’ नाम दिया था।
ईरान में घुसकर हमास चीफ इस्माइल हानिये मारा गिराया
एक दिन पहले यानी कि 31 जुलाई को हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये मारा गया। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की। IRGC ने बुधवार को बताया- तेहरान में उसके घर को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया। इसमें हमास प्रमुख इस्माइल हानिये और उसके एक बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई।
हमले में बॉडीगार्ड भी मारा गया
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने बयान जारी कर कहा कि, हमला तेहरान में हानिये के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया। इसमें हमास चीफ के साथ-साथ उसका एक बॉडीगार्ड भी मारा गया। बता दें कि हमास चीफ इस्माइल हानिये मंगलवार (30 जुलाई) को ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। इस दौरान हानिये ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से भी मुलाकात की थी।
पिछले साल से जंग जारी
इजरायल और हमास के बीच जंग 7 अक्टूबर 2023 से जारी है। तब हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे। दावा है कि अब भी 150 बंधक हमास के कब्जे में है। वहीं, हमास दावा करता है कि इजरायली हमलों में अब तक 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- Israel Hamas War : हमास चीफ इस्माइल हानिये मारा गया, ईरान में घुसकर मारा, राष्ट्रपति की शपथ में आया था