
भिंड। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड के एमजेएस ग्राउंड से 5 रथों को हरी झंडी दिखाकर मध्य प्रदेश में ‘विकास यात्रा’ का शुभारंभ किया। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का कन्या पूजन, संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
सीएम शिवराज ने कहा- आज रविदास जयंती के दिन विकास यात्रा प्रारंभ हो रही है। इस विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा और स्वीकृति पत्र प्रदान किये जाएंगे। किसी हितग्राही का नाम छूट गया हो, तो उनके नाम जोड़े जाएंगे। घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि भिंड में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज सिर्फ शिक्षा ही नहीं, चिकित्सा का महत्वपूर्ण संस्थान होता है।
गरीबों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : सीएम
सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा- आज संत रविदास जी की जयंती है। अद्भुत संत थे रविदास जी उन्होंने कहा था कि – ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब संग बसे, रैदास रहे प्रसन्न। उनके इस मंत्र को आत्मसात कर जनता की सेवा के संकल्प को भाजपा और हम पूर्ण कर रहे हैं। संत शिरोमणि, परम श्रद्धेय रविदास जी के चरणों में प्रणाम करते हुए संकल्प व्यक्त करता हूं कि गरीब भाई-बहनों के जीवन में बदलाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
सीएम शिवराज ने कहा- मुझे प्रसन्नता है कि भिंड और आस-पास के क्षेत्र में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 3.50 लाख लोग जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े गए हैं, जो पहले नहीं जोड़े गए थे। अभी भी कोई योजनाओं से छूट रहा हो, तो नाम जोड़ा जाए।
8 मार्च से मिलेंगे लाड़ली बहना योजना के फॉर्म
लाड़ली लक्ष्मी बेटियों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईएम आदि में होगा, तो उनकी फीस माता-पिता नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार भरवायेगी। प्रत्येक वर्ग बहनों को खर्चे के लिए प्रति महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए हम अभियान शुरू कर रहे हैं। लाड़ली बहना योजना के लाभ के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से शुरू होगी। इसके लिए फॉर्म दिए जाएंगे। बहनों से निवेदन है कि इस राशि का सदुपयोग आप स्वयं सुनिश्चित करेंगी।
मध्य प्रदेश में आपके मामा शिवराज की भाजपा सरकार है, जिसमें गरीब भाई-बहनों के कल्याण के लिए कभी भी पैसे की कमी नहीं आने दूंगा। आप सभी गरीब भाई-बहनों की जिंदगी बदलना ही मेरे जीवन का संकल्प है।
बैंकों को लोन वापसी की गारंटी सरकार देगी : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा- एक लाख 14 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है और प्रतिमाह 2 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का हम प्रयास कर रहे हैं। बैंकों को लोन वापसी की गारंटी सरकार देगी। भोपाल में ग्लोबल स्किल्ड पार्क बन रहा है, जहां बच्चों को स्किल्ड करने का काम किया जा रहा है। अनेकों स्वरोजगार योजनाएं हैं, जिनमें एक लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। उस लोन को वापस करने की गारंटी भी सरकार लेती है।
किसानों के खातों में 2.25 लाख करोड़ ट्रांसफर किए : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले साल 10 हजार करोड़ का प्रावधान हमने बजट में किया, ताकि गरीबों के मकान बन सकें। किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है। पिछले 2 साल में विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में 2.25 लाख करोड़ ट्रांसफर किए हैं। हम खेत की एक-एक इंच भूमि को सिंचित करने के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे।
हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत 3 लाख 77 हजार से अधिक स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं 397 करोड़ रुपए से अधिक के 125 विकास कार्यों का रिमोट का बटन दबाकर भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने भिंड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन तथा संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया।#विकास_यात्रा_MP#MPVikasYatra pic.twitter.com/oMIJoFzfbr
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 5, 2023
विकास यात्रा का उद्देश्य
विकास यात्रा का उदेश्य जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां और उसकी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है। इसके साथ ही ऐसे लोग जो मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के बावजूद योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं उन्हें भी लाभ दिलवाना है।
20 दिनों तक चलेगी विकास यात्रा
सीएम शिवराज ने विकास यात्रा की तैयारियों को लेकर 18 जनवरी को अपने निवास पर सभी मंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि 5 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में विकास यात्रा चलेगी। इस यात्रा में हितग्राहियों को लाभ, हितग्राहियों से चर्चा और संवाद होगा। जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक में भी मंत्रियों के दौरे होंगे। दौरे के दौरान विकास के लक्ष्यों का उद्देश्य पूरा हो और मंत्रीगण लौटने के बाद रिपोर्ट देंगे। जो काम पूरे हुए उनका लोकार्पण, जो शुरू करने हैं उनका शिलान्यास होगा।
सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी
विकास यात्रा की जिम्मेदारी प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को दी गई है। जिसमें वह संबंधित विधानसभा में यात्रा का प्रभारी नियुक्त करेंगे। इसमें सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। सभी मंत्रीगणों के पास हर विधानसभा की सूची होगी। जो मुख्यमंत्री जनसेवा के हितग्राही हैं, उन्हें हितलाभ देना प्रारंभ होगा। यात्रा में हितग्राही सम्मेलन भी होंगे। गांव या ग्राम पंचायत के हितग्राही के सम्मेलन आयोजित होंगे। जिससे विकास यात्रा में अधिक से अधिक एरिया कवर हो।