Uncategorizedताजा खबरराष्ट्रीय

US के साथ व्यापारिक रिश्तों को लेकर बोले पीयूष गोयल, 2030 तक 500 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है भारत-अमेरिका व्यापार

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और अमेरिका के बीच बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट (BTA) को लेकर बयान दिया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि इस मामले में अमेरिका से लगातार बातचीत चल रही है। साथ ही इस समझौते में देश की जनता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मंत्री का कहना है की सभी व्यापार समझौते ‘पहले भारत’ और ‘विकसित भारत 2047’ के रास्ते पर आगे बढ़ रही हैं। 

पाबंदी से काम तेजी से होता है- पीयूष गोयल

इस बारे में बात करते हुए पीयूष गोयल ने कहा- ‘हमने आपको पहले भी बताया है कि हम लोग बन्दूक रखकर कभी भी समझौता नहीं करते हैं। समय की पाबंदी होना अच्छी बात है क्योंकि इससे काम तेजी से होता है। लेकिन जब तक देश और जनता का भला सुनिश्चित न हो जाए, तब तक कोई भी फैसला जल्दी में लेना ठीक नहीं होता।’

2030 तक बढ़ सकते हैं भारत-अमेरिका के व्यापारिक रिश्तें 

भारत और अमेरिका ने साल 2030 तक आपसी व्यापार को मौजूदा 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच व्यापार समझौते को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ‘बातचीत तभी आगे बढ़ती है जब दोनों पक्ष एक-दूसरे की चिंताओं और जरूरतों को समझें।’

उन्होंने यह भी बताया कि यूरोपीय संघ के कारोबारियों को कई गैर-शुल्क (नॉन-टैरिफ) अड़चनों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें- टैरिफ की जंग में चीन का पलटवार, अमेरिका पर लगाया 125% टैरिफ, जिनपिंग बोले- हम किसी से नहीं डरते

संबंधित खबरें...

Back to top button