भोपालमध्य प्रदेश

फिटनेस सेंटर में पति-पत्नी और वो: महिला ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ा, फिर दोनों को चप्पल से पीटा; प्रेमिका ने भी जड़े थप्पड़, देखें वीडियो

भोपाल। कोहेफिजा क्षेत्र में सुजा फिटनेस सेंटर में जमकर चप्पल चलीं। दरअसल इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति को बाइक पर गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती करते देख लिया। इसके बाद महिला ने फिटनेस सेंटर पहुंचकर पति और गर्लफ्रेंड की चप्पल से पिटाई कर दी। इस दौरान प्रेमिका ने भी पत्नी को थप्पड़ जड़ दिए। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देख जा सकता है कि कैसे पति पत्नी को सफाई दे रहा है। पर पत्नी ने उसकी एक ना सुनी और गर्लफ्रेंड को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आए पति पर भी पत्नी ने चप्पलें चला दीं। कोहेफिजा थाना पुलिस ने पत्नी और गर्लफ्रेड के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।

पत्नी को था पति पर शक

कोहेफिजा पुलिस के अनुसार अख्तर अपार्टमेंट के पीछे खानूगांव निवासी उरबा शाही (26) पति तलहा शमीम हाउस वाइफ है। उसे शक था कि उसके पति का किसी युवती के साथ चक्कर चल रहा है। जब उसने अपने पति से इस बारे में पूछा तो पति ने साफ इनकार कर दिया। पति ने पत्नी को यह भी कहा कि वह किसी भी लड़की के साथ नहीं घूमता है। पत्नी ने उसी दिन से पति पर नजर रखना शुरू कर दी।

पति कर रहा था प्रेमिका के साथ मस्ती

पत्नी लगातार पति का पीछा कर रही थी। उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए महिला ने बहन फिजा को साथ ले लिया। महिला ने बताया कि 15 अक्टूबर की शाम करीब 6:30 बजे दोनों बहनें जब सुजा फिटनेस सेंटर पहुंची तो वहां उन्होंने देखा कि पति एक युवती के साथ बाइक पर बैठकर मस्ती कर रहा है। उरबा का आरोप है कि उसने पति से कहा कि तुम इस लड़की को घुमाते हो, इस पर पति ने उसे अपशब्द कहे और हाथापाई शुरू कर दी। युवक की प्रेमिका ने भी मारपीट में उसका साथ दिया।

उरबा की पत्नी ने मुझे गालियां दीं

वहीं छावनी रोड निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वह जिम में एक्सरसाइज कर रही थी। इसी दौरान उसके दोस्त तलहा की पत्नी उरबा और उसकी बहन फिजा आईं। उरबा की पत्नी ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया। जब मैंने इसका विरोध किया तो उरबा ने मारपीट कर दी। कोहेफिजा थाना पुलिस ने पत्नी और गर्लफ्रेड के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। 15 अक्टूबर को उरबा ने पति तलहा और उसके माता-पिता के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button