मध्य प्रदेश

Narmada Jayanti : होशंगाबाद के नर्मदापुरम नाम की घोषणा आज, प्राचीन मंदिर में मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा; CM शिवराज सपरिवार करेंगे शिरकत

मां नर्मदा की जयंती पर होशंगाबाद के नर्मदापुरम का नामकरण उत्सव मानाया जाएगा। प्राचीन नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बता दें कि मां रेवा के ऐतिहासिक सेठानी घाट सहित शहर के सभी तट रोशनी से जगमगा रहे हैं। सेठानी घाट के अलावा शहर के नर्मदा तटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी सजावट की गई है।

रोशनी से जगमगाया घाट।

CM शिवराज करेंगे शिरकत

मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह जलमंच से मां नर्मदा जी का अभिषेक, पूजन व आरती करेंगे। इसके बाद नर्मदापुरम का नामकरण उत्सव मनाया जाएगा।

‘त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे’

सीएम शिवराज ने मां नर्मदा जयंती के अवसर पर ट्वीट कर कहा- त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे। अपने पावन जल से कंकर-कंकर को शंकर बना देने वाली मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी, मां नर्मदा की जयंती पर कोटिशः नमन! मां रेवा, अपने अमृत तुल्य जल से हम सबके कंठों व खेतों की प्यास बुझाती रहो। सुख, समृद्धि, खुशहाली का आशीर्वाद दो! हर हर नर्मदे।

नर्मदा जयंती पर अपने गांव का जन्मदिन मनाने का निर्णय : CM

सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने आप सभी से आग्रह किया था कि साल में एक दिन अपने गांव, शहर का जन्मदिन अवश्य मनाएं। उन्होंने कहा कि हम समस्त जैतवासियों के लिए मध्यप्रदेश की जीवनरेखा मां नर्मदा हमारी मां हैं। अतः हम सब ग्रामवासियों ने नर्मदा जयंती पर अपने गांव का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया है।

MP के 11 जिलों में मनाया जाएगा ‘निर्झरणी महोत्सव’

नर्मदा जयंती के मौके पर ‘निर्झरणी महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही 11 जिलों में मां नर्मदा के किनारे विकसित संस्कृति के बहुविविध सांस्कृतिक रूपों का प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें अमरकंटक, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, होशंगाबाद, नेमावर (देवास), बरमान घाट (नरसिंहपुर), ओंकारेश्वर (खंडवा), मंडलेश्वर (खरगोन), डही (धार) और बड़वानी जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

ग्वारीघाट में स्नान और दर्शन का आयोजन

जबलपुर के ग्वारीघाट में लगभग एक लाख लोगों के नर्मदा में स्नान और दर्शन का आयोजन किया गया है। बता दें कि नर्मदा जयंती को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित नगर निगम अमले की तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रशासन ने जयंती पर जुलूस, शोभायात्रा और तट और आवागमन मार्ग पर भंडारे के आयोजन पर रोक लगाई है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य का होगा प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक, इन सभी स्थानों पर जनजातीय और लोक नृत्य, लीला नाट्य गायन, वादन की सांगीतिक प्रस्तुतियों के साथ ही नर्मदा की कथाओं पर आधारित जनजातीय चित्रों की प्रदर्शनी, रामायण में वर्णित वनवासी चरित्रों पर केंद्रित एकाग्र चित्र प्रदर्शनी और फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही मां नर्मदा पर केंद्रित ‘जीवन रेखा’ और ‘राग ऑफ रिवर नर्मदा’ फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button