ताजा खबरराष्ट्रीय

सियाचिन में पहले अग्निवीर ने गंवाई जान, सेना ने शहीद को दी श्रद्धांजलि; कहा- अक्षय के बलिदान को सलाम

श्रीनगर। सियाचिन में एक ऑपरेशन के दौरान ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण की जान चली गई। वह शहीद होने वाले देश के पहले अग्निवीर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर का हिस्सा थे।

फायर एंड फ्यूरी कोर ने शोक व्यक्त किया

फायर एंड फ्यूरी कोर ने ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। पोस्ट में लिखा- कोर के सभी रैंक सियाचिन की दुर्गम ऊंचाइयों पर ड्यूटी के दौरान अग्निवीर (ऑपरेटर) गावटे अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

अक्षय के बलिदान को सलाम : सेना

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध-क्षेत्र लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर पर ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर की पहचान गावटे अक्षय लक्ष्मण के रूप में की गई है। सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा- फायर एंड फ्यूरी कोर के सभी रैंक सियाचिन की कठिन ऊंचाइयों पर ड्यूटी के दौरान (ऑपरेटर) गावटे अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

जनरल मनोज पांडे सीओएएस और भारतीय सेना के सभी रैंक सियाचिन की कठिन ऊंचाइयों पर कर्तव्य की पंक्ति में अग्निवीर (ऑपरेटर) गावटे अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। दुख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : उरी सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button