इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, जमीन के नामांतरण के लिए मांगे थे 24 हजार रुपए

हेमंत नागले, इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को जमीन के नामांतरण के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। दरअसल, पटवारी द्वारा आवेदक से काम कराने के लिए 24 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस से की। जिसके बाद योजना बनाकर घूसखोर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। वहीं लोकायुक्त ने पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जमीन के नामांतरण के एवज में रिश्वत की मांग

सांवेर के कछालिया गांव में रहने वाले आवेदक दीपक पिता शंकर पटेल ने अपने शिकायत में बताया कि, उसके पिता शंकरालाल और उनके दो भाई अंबाराम व लीलाधर की संयुक्त जमीन है। एक भाई लीलाधर का स्वर्गवास हो जाने की वजह से फौती नामांतरण तथा नई पावती बनवाना थी। जिसके लिए हल्का के पटवारी विष्णु पटेल द्वारा 24 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की गई।

दो किश्तों में मांगे थे पैसे

बातचीत के दौरान 22 हजार रुपए दो किस्तों में पटवारी को देने का लेनदेन तय हुआ। पटवारी ने पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए और फिर दूसरी किस्त में 12 हजार रुपए की मांग की। पटवारी ने बुधवार को किसान को पहली किश्त देने के लिए बुलाया था। जिसकी शिकायत आवेदक दीपक ने लोकायुक्त पुलिस से की। जिसके बाद योजना बनाकर पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। लोकायुक्त द्वारा आरोपी रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button