भोपालमध्य प्रदेश

रीवा : परीक्षा देकर घर लौट रहे भाई-बहन को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

मप्र के रीवा जिले में खटखरी के पास नेशनल हाईवे पर आज में एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 3 चचेरे भाई-बहनों की मौत हो गई। इनकी बाइक को एक ट्रक चालक ने सामने टक्कर मारते हुए रौंद दिया। तीनों भाई-बहन दसवीं की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे, तब यह हादसा हुआ। आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।

ये भी पढ़ें : सागर में सड़क हादसा : कठोंदा सरपंच समेत 2 की मौत, हाईवे की पुलिया के नीचे मिले शव

तेज रफ्तार ट्रक तीनों को कुचल दिया

बताया जाता है कि रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के एक मुस्लिम परिवार के तीन चचेरे भाई-बहन परीक्षा देकर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। ये तीनों ही 10वीं के स्टूडेंट थे और नेशनल हाईवे पर खटखरी के पास सामने आ रहे ट्रक ने तेज रफ्तार में उनकी गाड़ी को कुचल दिया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीनों भाई-बहनों के सिर कुचल गया और सड़क पर खून व सिर का आंतरिक हिस्सा बिखर गया। मृतकों में 1 युवक और 2 युवती शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: रायसेन में दर्दनाक हादसा : चार्टर्ड बस और स्कार्पियो की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत

ये हैं मृतक

पुलिस ने जानकारी दी है कि उक्त हादसे में ताज बाबू पिता अजान मुल्‍ला अंसारी 19 वर्ष, रेनू अंसारी पिता शमशेर अली अंसारी 18 वर्ष एवं शिम्‍मू अंसारी पिता मो. समीम अंसारी 16 वर्ष सभी निवासी धर्मपुरा थाना शाहपुर जिला रीवा की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में अनोखी शादी : 82 साल के रिटायर अधिकारी की हमसफर बनी 36 साल की महिला, बोले- बनेंगे एक दूसरे का सहारा

गिरफ्तारी की मांग, भीड़ ने लगाया जाम

घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई और तनाव की स्थित निर्मित हो गई। गुस्साई भीड़ ने सड़क में जाम लगा दिया। देखते ही देखते नेशनल हाईवे 135 पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची और गुस्साए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोग मानने को तैयार नहीं थे हालांकि आश्‍वासन के बाद जाम खुल सका है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button