अन्यमनोरंजन

Balika Vadhu 2 Promo: 10 साल आगे निकली ‘बालिका वधू’ की कहानी, शिवांगी जोशी, समृद्ध और रणदीप का दिखेगा लव ट्रायंगल

टीवी इंडस्ट्री भी इन दिनों बॉलीवुड की राह पर चल रही है। पुराने सुपरहिट शोज के दूसरे पार्ट को लॉन्च करना तो अब फैशन सा बन गया है। कलर्स चैनल के सुपरहिट शो ‘बालिका वधू’ के दूसरे पार्ट को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। वहीं अब शो में दस साल का लम्बा लीप आने वाला है और बड़ी आनंदी बनकर शिवांगी जोशी एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। मेकर्स ने ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 2) का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें उनकी झलक देखने को मिल रही है।

रिश्तों में उलझेगी आनंदी

बालिका वधू-2 के सामने आए नए प्रोमो के मुताबिक सीरियल में अब एक नई लव स्टोरी दिखाई जाएगी। जिसमें ना सिर्फ लव ट्रायंगल होगा बल्कि बचपन की दोस्ती और बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर कटाक्ष होगा।

https://www.instagram.com/p/CWuvaWuq9ov/?utm_source=ig_web_copy_link

बचपन में ही आनंदी की शादी जिगर से हो जाती है लेकिन वक्त के साथ-साथ ये रिश्ता बोझ सा बन जाएगा। आनंदी इस रिश्ते को तोड़ने की पूरी कोशिश करेगी लेकिन जहां वो पली-बढ़ी है, वहां पर ऐसा करना पाप माना जाता है। ऐसे में उसकी जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री होगी और दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत होगी। ऐसे में आनंदी की जिंदगी उलझ सी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Aryan Khan: शाहरुख के बेटे की काउंसलिंग करेंगे अरफीन खान, बॉलीवुड में कई सेलेब्स को दे चुके हैं लाइफ लेसन

पर्दे पर दिखेगी नई जोड़ियां

शिवांगी जोशी इस शो में दो हीरो के अपोजिट नजर आएंगी। समृद्ध बावा इस शो में आनंद का किरदार निभाने वाले हैं। दूसरी ओर जिगर के रोल में रणदीप राय नजर आएंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button