राष्ट्रीय

सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार कैलिफोर्निया से पकड़ा गया!

नई दिल्ली पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। फरार चल रहे बरार के बारे में भारतीय खुफिया एजेंसियों को यह जानकारी मिली है। हालांकि, भारत सरकार या मामले की जांच कर रही पुलिस की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

इसी साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moose wala )की हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार था। उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला को सरेआम गोलियों से भूना था। मौके पर ही मूसेवाला ने दम तोड़ दिया था। बरार पर आरोप है कि उसने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मर्डर की प्लानिंग की और अपने शूटरों के जरिये यह हत्यांकाड करवाया। इस मामले में पुलिस ने 34 लोगों को आरोपी बनाया था। बरार पर 16 से अधिक आपराधिक मामले हैं, जिनमें उसकी तलाश चल रही है। पिछले साल पंजाब में एक युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में भी कोर्ट ने उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। लेकिन तब वह कनाडा भाग गया था।

कनाडा में बैठकर वसूल रहा था फिरौती

26 नवंबर को गोल्डी ने राजस्थान के एक बड़े ज्वेलर और प्रॉपर्टी कारोबारी को वॉट्सऐप कॉल के जरिये धमकाया। बताया जाता है कि गोल्डी ने कनाडा से इस व्यापारी से 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। इस कॉल के बाद पुलिस ने व्यापारी की सुरक्षा बढ़ा दी थी। इस फोन कॉल में कॉल करने वाले ने खुद को गोल्ड बरार बताते हुए कहा था- मैं कनाडा से बोल रहा हूं। मुझे दो करोड़ रुपए चाहिए। पैसे नहीं देने पर उसने व्यपारी और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने एक दिन बाद फिर से उसी नंबर से व्यापारी को फोन किया था।

मूसेवाला मर्डर केस में NIA का एक्शन: देशभर में कई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी, आतंकियों से सांठगांठ का शक

संबंधित खबरें...

Back to top button