मध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

MPPSC मेडिकल ऑफिसर-2021, 576 पदों पर इंटरव्यू की तारीखों की घोषणा

MPPSC ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए इंटरव्यू की तारीख की घोषणा कर दी है। बता दें कि ये इंटरव्यू 10 जनवरी 2022 से शुरू होंगे और 3 फरवरी तक चलेंगे। इसको लेकर MPPSC की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को वैक्सीन के सर्टिफिकेट साथ लेकर आना अनिवार्य रहेगा।

ये भी पढ़ें : एमपी बोर्ड 11वीं-12वीं की त्रैमासिक परीक्षा, मार्क्स ऑनलाइन अपडेट करने की तारीख बढ़ाई

इंदौर ऑफिस में देनी होगी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, MPPSC के इंदौर स्थित ऑफिस से इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को कॉल किया जाएगा। जिसके लिए उम्मीदवारों को सुबह 10:00 बजे MPPSC की इंदौर स्थित ऑफिस में अपना रिपोर्ट देना होगा।

ये भी पढ़ें : भारतीय वायु सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती

कॉल लेटर यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

बता दें कि 27 दिसंबर को इंटरव्यू कॉल लेटर ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार अपना कॉल लेटर यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। जिसको लेकर 10 जनवरी से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक, महिलाओं के लिए 191 पद और दिव्यांगों के लिए 35 पद आरक्षित हैं।

शिक्षा और करियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button