मध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

एमपी बोर्ड 11वीं-12वीं की त्रैमासिक परीक्षा, मार्क्स ऑनलाइन अपडेट करने की तारीख बढ़ाई

9वीं से लेकर 12वीं तक के त्रैमासिक परीक्षा के मार्क्स जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट किए जाएंगे। इसको लेकर एमपी बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि जिन स्कूलों ने अब तक त्रैमासिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट नहीं किए हैं। उन सभी स्कूलों के लिए नया आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही मार्क्स को जल्द ही ऑनलाइन अपडेट करने की तारीख को बढ़ाया गया है।

प्लान-बी तैयार

एमपी बोर्ड ने सभी स्कूलों को 15 जनवरी 2022 तक का समय दिया है। इस तारीख तक कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के त्रैमासिक परीक्षा, अर्द्धवार्षिक परीक्षा के मार्क्स ऑनलाइन विचार-विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। हालांकि एमपी बोर्ड द्वारा प्लान-बी तैयार किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : MP स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में वैकेंसी, इन पदों पर निकली भर्ती

ये है नई तारीख

बताया जा रहा है कि नए आदेश के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2021 बेच के त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक, प्री बोर्ड और मुख्य परीक्षा के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि के मामले में रेफरेंस लेटर जारी किया गया है। वहीं एमपी ऑनलाइन के लॉगिन में एमपी बोर्ड 11वीं-12वीं त्रैमासिक परीक्षा के ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि की सुविधा 20 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दी गई है।

एमपी बोर्ड ने स्कूलों को दिए निर्देश

एमपी बोर्ड के 11वीं के अंकों की एंट्री के लिए स्कूलों को पिछले साल पढ़ने वाले छात्रों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध करानी होगी। इसके अलावा, स्कूलों को छोड़कर छात्रों को सूची में नए प्रवेश से नामांकन संख्या भी जोड़नी होगी। वहीं एमपी बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे सभी छात्रों के त्रैमासिक परीक्षा के अंक स्कूल प्रवेश से पहले निर्धारित तारीख तक ऑनलाइन दर्ज करना सुनिश्चित करें।

शिक्षा और करियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button