शिक्षा और करियर

भारतीय वायु सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती

भारतीय वायुसेना में नौकरी करने के लिए युवाओं को एक अच्छा मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए इंडियान एयरफोर्स ने 317 पदों पर वैकेंसीज निकाली हैं। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियान एयरफोर्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in या afcat.cdac.in पर 30 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

317 पदों पर निकली भर्तियां

  • SSC (Flying)- 77 पद
  • AE- 129 पद
  • Admin- 51 पद
  • Accounts- 21 पद
  • Lgs- 39 पद

आवेदन प्रक्रिया

  • पहले ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर Career के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब AFCAT 02/2021 is available के लिंक पर जाएं।
  • इसमें Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

एज लिमिट

फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से अधिक और 24 साल से कम मांगी गई है। ग्राउंड ब्रांच के लिए आयु सीमा 20 से 26 साल रखी गई है।

क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया

इसमें हर पद के अनुरूप आवेदन योग्यता अलग-अलग रखी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

  • फ्लाइंग ब्रांच- उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक के साथ गणित और फिजिक्स विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ BE/B Tech की डिग्री होनी चाहिए।
  • ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) ब्रांच- उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक के साथ गणित और फिजिक्स विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए विषयों के साथ BE/B Tech की डिग्री होनी चाहिए।
  • ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) ब्रांच- एडमिनिस्ट्रेशन- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • लॉजिस्टिक्स- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए देना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।

शिक्षा और करियर से संबंधित अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button