Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

MP Weather Update : इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, आंधी-तूफान से फसलों को हुआ नुकसान

इंदौर/भोपाल। मध्य प्रदेश में शनिवार सुबह से मौसम का मिजाज बदला है। शाम को प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा और बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। इंदौर संभाग के अधिकतर जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। जबकि, भोपाल में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं हवा, बारिश और ओले के कारण कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल आड़ी हो गई। इसके अलावा लहसुन, प्याज, गेहूं और मसूर की फसल को नुकसान का अंदेशा है। किसान चिंतित हो गए।

फसलों की कटाई का दौर चल रहा

गेहूं और चने समेत रबी की अन्य फसलों की कटाई का दौर चल रहा है। ऐसे में बादलों के आसमान में मंडराने से किसानों की चिंता बढ़ रही है। किसान अपनी फसल को सुरक्षित करने में जुट गए है। बेमौसम बारिश से फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना है। https://twitter.com/psamachar1/status/1632005390111232001

करकी में गिरे ओले

इंदौर जिले की देपालपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत करकी में शनिवार शाम 5.30 बजे तेज बारिश के साथ 2 से 3 मिनट ज्वार के दाने से लेकर डॉलर चने के आकार बराबर ओले गिरे। आपको बता दें किसानी क्षेत्र में वर्तमान में फसलें तैयार हो चली है। तेज ओलावृष्टि होने से गेहूं की बालियां झड़ सकती है। वहीं बारिश से गेहूं का रंग भूरा पड़ सकता है, जिससे किसानों की आने वाली गेंहू फसल का दाना भूरा हो सकता है। वहीं चने की तैयार फसल पूरी तरह से झड़ सकती है।

भोपाल में चली तेज हवा

https://twitter.com/psamachar1/status/1631999677481762816

हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दिन यानी रविवार 5 मार्च को बादल छाए रहेंगे, यह क्रम लगातार चलता रहेगा और सोमवार को भी भोपाल में हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि, दिन और रात के तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं है। दिन में 34-36 डिग्री सेल्सियस और रात में तापमान 18-20 डिग्री के आसपास बना रहेगा। अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय : मौसम वैज्ञानिक

मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि मौसम में आए इस बदलाव से आने वाले 1 से 2 दिनों तक तापमान में राहत रहेगी। इससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी। अभी जो वेदर सिस्टम सक्रिय है उसके असर से आने वाले दो दिनों में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ और सक्रिय होने वाला है। इससे अरब सागर से नमी आ रही है, जिसके असर से राजस्थान में भी एक चक्रवातीय घेरा भी बन रहा है। https://twitter.com/psamachar1/status/1631928227878035456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1631928227878035456%7Ctwgr%5E9ca4f98860c4251942d589c1c88ebd8cf45ba6cd%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpeoplesupdate.com%2Fmp-weather-update-weather-will-change-again-after-holi-madhya-pradesh-hindi-news%2F इसके असर से प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और पूर्वी-पश्चिमी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना बनी हुई है। राजधानी में शनिवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी आगामी 48 घंटे तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं अगले 3 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाने के साथ तेज हवा के चलने के आसार रहेंगे।

इन जिलों पर दिखेगा असर

गौरतलब है कि प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर शुरू होगा। 4 और 5 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 6 और 7 मार्च को सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश की संभवना बनी हुई है। मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Mithilesh Yadav
By Mithilesh Yadav

वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

नई दिल्ली
--°
बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
Source:AccuWeather
icon

Latest Posts