ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 4 दिन बारिश-आंधी और ओले गिरने का अलर्ट; 10 अप्रैल को भीगेगा पूरा प्रदेश

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 7 सालों से अप्रैल में बारिश और आंधी का सिलसिला चला आ रहा है। इस बार भी मौसम ऐसा ही हो रहा है। एमपी में एक बार फिर से बारिश और आंधी का दौर शुरू हो गया है। आज सुबह प्रदेश की राजधानी भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हुई फिर धूप भी खिल आई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन तक ओले-बारिश का दौर रहेगा। 30 से 60 Km प्रति घंटे तक की रफ्तार में आंधी चलने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।

भोपाल में बारिश-धूप का दौर

भोपाल में आज सुबह बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद बादलों के बीच धूप भी निकल रही है। मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक ने बताया कि, ’10 अप्रैल को सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहेगा। इससे प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा समेत पूरे एमपी में कहीं बारिश तो कहीं ओले-आंधी का दौर देखने को मिलेगा।’

10 में से 7 साल बारिश का ट्रेंड

बता दें कि अप्रैल महीने में प्रदेश में आंधी-बारिश का ट्रेंड है। पिछले 10 में से 7 साल बारिश हुई थी। इस बार भी ऐसा ही मौसम है। पूरे प्रदेश के भीगने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि अप्रैल में पहली बार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी हुई। इस कारण आंधी, बारिश, ओले और आकाशीय बिजली के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

इसलिए बदलेगा मौसम

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन मौसम बदला रहेगा। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सिस्टम का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। जिसमें जिले- जबलपुर, रीवा आदि शामिल है। वहीं, पश्चिमी हिस्से में असर कम रहेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में बारिश हो सकती है।

जानें आने वाले दिनों का मौसम

7 अप्रैल : मध्य प्रदेश की कई जगहों पर आकाशीय बिजली के गिरने या गरज-चमक की स्थिति भी बनी रहेगी। जिसमें सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में 30 से 40Km की स्पीड से आंधी और हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और पांढुर्णा में ओले भी गिर सकते हैं।

8 अप्रैल : अनूपपुर, डिंडोरी में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान है। भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, सिंगरौली, सीधी, रीवा और मऊगंज में 30 से 40 Km की गति से आंधी, हल्की बारिश हो सकती है। छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में 40 से 50 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और ओले गिरने का भी अनुमान है।

9 अप्रैल : सिवनी और मंडला में 30 से 40Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलेगी। भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, दमोह और पांढुर्णा में हल्की बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ेें- MP Weather Update : मध्य प्रदेश में गर्मी से मिलेगी राहत, 33 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट; आंधी चलने की भी आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button