ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में गर्मी से मिलेगी राहत, 33 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट; आंधी चलने की भी आशंका

भोपाल। मार्च माह में मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश और ओले गिरे थे, वहीं अब अप्रैल माह में भी इसी प्रकार का मौसम बनने के आसार दिख रहे हैं। एक बार ओले, हल्की बारिश के साथ आंधी का दौर चालू होने वाला है। प्रदेश में फिर से मौसम के मिजाज बदलते हुए दिखाई देंगे। एमपी के छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में ओले भी गिर सकते हैं, जबकि प्रदेश के 33 जिलों में भी मौसम बदला रहेगा। 30 से 50 Km प्रति घंटे की स्पीड से आंधी भी चल सकती है।

इसलिए बदलेगा मौसम

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन मौसम बदला रहेगा। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सिस्टम का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। जिसमें जिले- जबलपुर, रीवा आदि शामिल है। वहीं, पश्चिमी हिस्से में असर कम रहेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में बारिश हो सकती है।

4 दिनों का मौसम

6 अप्रैल : इस दिन भिंड और मुरैना की कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। वहीं, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, आगर-मालवा, मंदसौर, गुना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा जिलों में 30 से 40 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है। वहीं, कई जगहों पर बारिश हो सकती है।

7 अप्रैल : मध्य प्रदेश की कई जगहों पर आकाशीय बिजली के गिरने या गरज-चमक की स्थिति भी बनी रहेगी। जिसमें सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में 30 से 40Km की स्पीड से आंधी और हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और पांढुर्णा में ओले भी गिर सकते हैं।

8 अप्रैल : अनूपपुर, डिंडोरी में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान है। भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, सिंगरौली, सीधी, रीवा और मऊगंज में 30 से 40 Km की गति से आंधी, हल्की बारिश हो सकती है। छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में 40 से 50 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और ओले गिरने का भी अनुमान है।

9 अप्रैल : सिवनी और मंडला में 30 से 40Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलेगी। भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, दमोह और पांढुर्णा में हल्की बारिश हो सकती है।

खरगोन रहा सबसे गर्म

मौसम में परिवर्तन के पहले प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का असर दिखाई दिया है। शुक्रवार को खरगोन में तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक था। वहीं, खंडवा में 40.1 डिग्री और दमोह में पारा 40.5 डिग्री रहा। वहीं भोपाल में 37.8 डिग्री, इंदौर में 35.6 डिग्री, ग्वालियर में 37.4 डिग्री, जबलपुर में 38.1 डिग्री और उज्जैन में पारा 36.8 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें – सिवनी में बड़ा हादसा : कार से टकराने के बाद पुलिस जवानों को ले जा रही बस पलटी, 3 लोगों की मौत; CM की सुरक्षा में ड्यूटी के लिए जा रहे थे

संबंधित खबरें...

Back to top button