ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में तेज हवा और बारिश का सिलसिला जारी, 2-3 डिग्री गिरा तापमान; इन चार जिलों में रेड अलर्ट, IMD ने जारी की रिपोर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज इस समय काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। कहीं बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है, तो कहीं बूंदाबांदी हो रही है। वहीं कई जगहों पर दोनों साथ देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण राजधानी भोपाल में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है। आने वाले 4 दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

भोपाल का मौसम

मध्य प्रदेश में एक बार फिर ओले-बारिश और तेज हवा का दौर शुरू हो गया है। भोपाल में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहा, जो 1.3 डिग्री ज्यादा रहा। रविवार की शाम भोपाल में तेज बारिश हुई।

इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

रविवार को सिवनी और बालाघाट के मलाजखंड में भी बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज बारिश और ओले भी गिर सकते हैं। यहां 50 से 60 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है, जबकि इससे जुड़े जिलों में भी असर देखने को मिलेगा।

इन जिलों में येलो अलर्ट

नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, मंदसौर, नीमच, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में 40 से 50किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते कई जिलों में दिन के टेम्परेचर में भी गिरावट हुई है।

MP में रविवार को ऐसा रहा मौसम

रविवार यानी की 7 अप्रैल की रात को गुना, अशोकनगर, सीहोर, शाजापुर, बैतूल, नर्मदापुरम, सागर, राजगढ़, बालाघाट, डिंडोरी, विदिशा, रायसेन, धार, देवास, इंदौर, पांढुर्णा और मंडला जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक ऐसे ही मौसम रहने की बात कही है।

8 अप्रैल : अनूपपुर, डिंडोरी में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान है। भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, सिंगरौली, सीधी, रीवा और मऊगंज में 30 से 40 Km की गति से आंधी, हल्की बारिश हो सकती है। छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में 40 से 50 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और ओले गिरने का भी अनुमान है।

9 अप्रैल : सिवनी और मंडला में 30 से 40Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चलेगी। भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, दमोह और पांढुर्णा में हल्की बारिश हो सकती है।

10 अप्रैल : विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।

11 अप्रैल : विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह, छतरपुर और सागर जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसी तरह डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी हल्की बारिश हो सकती है।

10 में से 7 साल बारिश का ट्रेंड

बता दें कि अप्रैल महीने में प्रदेश में आंधी-बारिश का ट्रेंड है। पिछले 10 में से 7 साल बारिश हुई थी। इस बार भी ऐसा ही मौसम है। पूरे प्रदेश के भीगने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि अप्रैल में पहली बार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी हुई। इस कारण आंधी, बारिश, ओले और आकाशीय बिजली के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

इसलिए बदलेगा मौसम

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन मौसम बदला रहेगा। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सिस्टम का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। जिसमें जिले- जबलपुर, रीवा आदि शामिल है। वहीं, पश्चिमी हिस्से में असर कम रहेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें – MP Weather Update : मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 4 दिन बारिश-आंधी और ओले गिरने का अलर्ट; 10 अप्रैल को भीगेगा पूरा प्रदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button