ताजा खबरराष्ट्रीय

गाजियाबाद में फाइबर सीट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, केमिकल के कई ड्रम फटे; दूर-दूर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज

गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजधानी से सटे शहर गाजियाबाद के साहिबाबाद साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया की फाइबर सीट फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं, जो कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं। फैक्ट्री में केमिकल के ड्रम रखे थे, बीच-बीच में उनमें धमाके भी सुनाई दिए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना पहाड़पुर कूलिंग फैक्ट्री की बताई जा रही है।

फैक्ट्री में लगे हैं चार प्लांट

जानकारी के मुताबिक, आग रविवार रात करीब 9 बजे लगनी शुरू हुई,  जिसे सुबह 4 बजे बुझाया जा सका। आग पर काबू पाने के लिए गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, हापुड़ से करीब 15 गाड़ियां बुलवाई गईं। औद्योगिक क्षेत्र साइट चार की भूखंड संख्या नौ पर फैक्ट्री लगभग 14 एकड़ में बनी है। इस फैक्ट्री में लगभग 700 से ज्यादा लोग काम करते हैं। फैक्ट्री में चार प्लांट लगे हैं। प्लांटों में कूलिंग टावर के अलग-अलग पार्ट्स बनते हैं। फाइबर की सीट भी बनती हैं, जो कूलिंग टावर में लगती है। वहीं आग किस कारण से लगी इसका पता नहीं चल पाया है।

कूलिंग टावर एक विशेष हीट एक्सचेंजर है। इसमें पानी का तापमान कम करने के लिए हवा और पानी को एक दूसरे के सीधे संपर्क में लाया जाता है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, भाजपा पर हमला करने का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button