ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

DB मॉल के तीनों बार-रेस्टोरेंट में रात 12 बजे के बाद परोसी जा रही थी शराब, बेरोकटोक चल रही थी पार्टी, आबकारी अमले का छापा

एक ही रात में बनाए 62 प्रकरण, केस दर्ज कर नोटिस जारी

भोपाल। रात 12 बजे के बाद शराब परोसने, तेज संगीत और डीजे बजाने की शिकायतें मिलने के बाद आबकारी अमले ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी  रात राजधानी में छापे मारे।  भोपाल के एमपी नगर और डीबी मॉल स्थित सोशलाइट सेवन, एजेंट जैक, पिचर, टेन डाउनिंग स्ट्रीट रेस्टोेरेंट बार में इस दौरान बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पार्टी करते हुए मिले। यहां रात 12 बजे के बाद भी शराब परोसी जा रही थी। पार्टी कर रहे युवाओं को चेतावनी देकर बार से भगाया गया। वहीं, बार संचालकों के खिलाफ प्रकरण बनाकर नोटिस जारी किए गए हैं। इधर, कार्रवाई होते ही राजनेताओं और अधिकारियों के कार्रवाई बंद कराने के लिए आबकारी अमले के फोन लगे थे।

एक रात में बने 62 केस

आबकारी अमले ने इन बार रेस्टोरेंट के अलावा बैरागढ़, खजूरी सड़क, केरवा डेम रोड़, होशंगाबाद रोड़, गुलमोहर कॉलोनी, बावड़िया कलां, एमपी नगर सहित कई इलाकों के होटल्स और ढाबों पर दबिश दी। करीब चार माह बाद एक ही रात में 62 होटल्स और र्सेटोरेंट्स पर आबकारी नियमों के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। यह कार्रवाई अलसुबह तक जारी रही। इस कार्रवाई में आबकारी विभाग की सभी शाखाओं के कर्मचारी और अधिकारी शामिल रहे।

इन होटल्स और ढाबों पर हुई कार्रवाई

जिला आबकारी कंट्रोलर राजेंद्र जैन ने बताया कि विंटर रोज गार्डन, यू एंड मी रेस्टोरेंट, वाटर विले रेस्टोरेंट, जहाज रेस्टोरेंट, ट्री चैप्टर रेस्टोरेंट, व्हाइट ऑर्चि़ रेस्टोरेंट, बैसिल रेस्टोरेंट, खासियत रेस्टोरेंट और कोजी किचन रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की गई।

भोपाल के सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव और लोगों की शिकायतें मिलने के बाद मॉल के बार रेस्टोरेंट और आधा दर्जन से अधिक इलाकों की होटल्स और ढाबों पर कार्रवाई कर एक साथ 62 प्रकरण बनाए गए हैं। उनकादावा है कि अवैध रूप से शराब रखने, बेचने और परोसने के खिलाफ का सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

एक के पास भी नहीं था लाइसेंस

जैन ने बताया कि बार को छोड़कर बाकी सभी होटल और ढाबे के पास अधिकृत लाइसेंस नहीं मिला। वे बिना लाइसेंस के अनाधिकृत रूप से शराब परोस रहे थे। उन्होंने बताया कि इन होटल्स और ढाबों को लेकर बार-बार शिकायतें मिल रही थी। हालांकि इससे पहले भी अमले द्वारा इन पर कार्रवाई कर प्रकरण बनाए है। इसके बावजूद भी यहां अवैध रूप से शराब परोसना बंद नहीं किया गया।

(इनपुट – संतोष चौधरी)

ये भी पढ़ें – भोपाल में दिखा फिल्म रईस का रियल सीक्वल, 1 करोड़ 46 लाख की शराब पर चला रोड-रोलर, देखें VIDEO

 

संबंधित खबरें...

Back to top button