ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में ‘नौतपा’ के तेवर ठंडे : रतलाम के ढोढर में बिछी बर्फ की चादर, भोपाल में बूंदाबांदी, देखें VIDEO

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में ‘नौतपा’ के तीसरे दिन आंधी तूफान और वर्षा का कहर देखने को मिला। रविवार को गुना, शिवपुरी एवं रतलाम में तेज हवा के साथ बारिश हुई। वहीं सीहोर, सागर, विदिशा, डिंडौरी में भी तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

राजधानी भोपाल धूप-छांव के साथ तेज हवा चल रही है। इस बीच शहर के कुछ कई इलाकों में बूंदाबांदी तो वहीं बैरसिया में झमाझम बारिश हुई।

रतलाम के ढोढर में भारी ओलावृष्टि

इधर, रतलाम जिले के ढोढर गांव में दोपहर करीब सवा दो बजे से आधे घंटे तक तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि हुई। इस दौरान नींबू के आकार के ओले गिरे। वहीं महू-नीमच हाईवे (फोरलेन) पर बर्फ की चादर सी बिछ गई। वहीं आसपास अंचलों में कई जगह आम के पेड़ों से कच्ची केरियां व आम झड़ गए।

गुना के मधुसूदनगढ़ में गिरे ओले

गुना में रविवार सुबह से बादल छाए रहे। रविवार सुबह करीब 11 बजे गुना में तेज हवा के साथ बारिश हुई। राघोगढ़ क्षेत्र के अहमदापुर में आंधी से बिजली के खंभे टूट गए और ट्रांसफार्मर गिर गया। वहीं मधुसूदनगढ़ इलाके में ओले गिरे।

शिवपुरी में तेज हवा के साथ बारिश

शिवपुरी में आज सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी और बारिश की सूचना है। शिवपुरी शहर में सुबह तेज हवा के साथ वर्षा होने से मौसम ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से यहां बादल छाए थे, जो बाद में बरसने लगे। वर्षा के साथ ही तेज आंधी चली, जिससे पेड़ों की छोटी-छोटी डालें कहीं-कहीं टूट गई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनेक स्थानों पर तेज हवाएं चलने बूंदाबांदी या वर्षा होने की सूचना है।

नौतपा का तीसरा दिन भी ठंडा

बता दें कि इस समय ‘नौतपा’ चले रहे हैं। लेकिन, मध्य प्रदेश में बदले मौसम ने नौतपा के तेवर ठंडे कर दिए हैं। तीसरे दिन भी गर्मी का असर कम रहा। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 40 डिग्री से कम तापमान रहा।

तीन सिस्टम एक्टिव हैं

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में तीन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सिस्टम एक्टिव है। प्रदेश में पहले से चक्रवात और दो ट्रफ लाइनें गुजर रही हैं। रविवार से चौथा नया सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है। इस कारण नमी है और दोपहर बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चल रही है। सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में ओले गिर सकते हैं।

इन जिलों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर, सागर और शहडोल संभाग के साथ ही बुरहानपुर, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में बारिश होने का अनुमान है। चंबल, ग्वालियर और शहडोल संभाग के साथ कई जिलों में तेज हवा चल सकती है। इसके अलावा सागर संभाग में ओलावृष्टि होने की संभावना भी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button