ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : टीकमगढ़ में उफनते नाले में फंसी बस, खिड़कियों से कूदे यात्री, निवाड़ी में बही बाइक; कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का आंशिक प्रभाव अब भी मध्य प्रदेश में देखने का मिल रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। वहीं टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। बारिश के कारण छोटी नदियां और नाले उफना गए। वहीं लापरवाही भी सामने आ रही है। चंदेरा से टीकमगढ़ जा रही यात्री बस उफनते नाले में फंस गई। यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि, इंदौर में तेज बारिश से जगह-जगह सड़कों पर पानी जमा हो गया।

टीकमगढ़ : उफनते नाले में फंसी यात्री बस

चंदेरा से टीकमगढ़ जा रही यात्री बस गुरुवार दोपहर उफनते हुए नाले में फंस गई। घटना समय बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। ड्राइवर ने लापरवाही दिखाते हुए बस निकालने का प्रयास किया, लेकिन पुल के आधे रास्ते में ही बस पानी में बहने लगी। इस दौरान यात्री घबरा गए और बस की खिड़कियों से कूदकर किसी तरह उन्होंने जान बचाई।

जानकारी लगते ही चंदेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे मामले में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

निवाड़ी में बाइक बही

इधर, निवाडी जिले के कुंवरपुरा में भारी बारिश के कारण गांव से निकलने वाला नाला उफना गया। गुरुवार सुबह नाला पार करते समय एक बाइक बह गई। युवक सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार, टहरौली का रहने वाला पवन कुशवाहा कुंवरपुरा गांव से टहरौली लौट रहा था। पानी की धार तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर बह गई।

इंदौर में तेज बारिश से सड़कें डूबी

इंदौर में गुरुवार को तेज बारिश के कई इलाके में पानी भर गया। विजय नगर, एलआईजी से लेकर देवास नाका तक सड़कों पर पानी भर गया। कई कॉलोनियों घुटने-घुटने तक पानी भरा गया। कुछ लोगों के घर में भी पानी भर गया था।

बिपरजॉय चक्रवात का असर

अगले 24 घंटों के दौरान 10 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कुछ जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। वहीं, 3 से 4 दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून के भी प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बिपरजॉय चक्रवात का कुछ प्रभाव अभी भी मध्य प्रदेश में बना हुआ है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

अगले 24 घंटों के दौरान सागर संभाग के जिलों में तथा गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, विदिशा, रायसेन और हरदा जिलों में कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, चंबल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल और रीवा संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलने का अनुमान है।

कहां इतना गिरा पानी

पिछले 24 घंटों के दौरान दतिया में 61 मिमी, दमोह में 25.6 मिमी, मंडला 11. 2 मिमी, सतना में 11 मिमी, नौगांव में 8 मिमी, रायसेन में 7. 2 मिमी, खजुराहो में 5. 4 मिमी, ग्वालियर में 3. 7 मिमी के अलावा सिवनी, उज्जैन, गुना, भोपाल, राजगढ़, सागर, नर्मदापुरम जिलों में कहीं कहीं हल्की वर्षा हुई या फिर हल्की बौछारें पड़ी।

राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में दो दिन पूर्व हुई बारिश के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, आज सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, जिससे गर्मी का प्रभाव कम रहा। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान यहां भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button