जबलपुरमध्य प्रदेश

सिवनी में दर्दनाक हादसा: 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर, शादी में खाना बनाकर लौट रहे बाइक सवार

सिवनी में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। नेशनल हाईवे-44 पर बंडोल थाना अंतर्गत भोंगाखेड़ा गांव के पास शादी में खाना बनाकर बाइक से सिवनी लौट रहे थे। जैन वेयर हाउस की टर्निंग में बोलेरो ने बाइक सवार 3 व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया।

ये भी पढ़ें: MP में ऐसा भी होता है: 12वीं की परीक्षा देने पहुंची महिला कैदी, इस आरोप में जेल में काट रही सजा

बोलेरो की चपेट में आए बाइक सवार 3 लोग

बंडोल पुलिस के अनुसार, खैररांजी से परिवार बोलेरो वाहन क्र. एमपी 40 डी 0527 से वापस प्रतापगढ़ छपारा लौट रहा था। इसी दौरान भोंगाखेड़ा के समीप बांधी गांव में यादव परिवार के शादी समारोह में खाना बनाकर बाइक में सवार लोग सिवनी की ओर आ रहे थे। नेशनल हाईवे पर बोलेरो वाहन ने बाइक सवार तीनों व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बरघाट नाका निवासी सुरेश पुत्र कोदू यादव (60) और कान्हीवाड़ा भुरकुंडी निवासी प्रभा बाई पति सेवकराम गजभिये (45) की मौत हो गई है। वहीं, बाइक चला रहे मस्तराम पुत्र रघुनंदन (30) बंडा गांव निवासी की हालत गंभीर है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया

बंडोल थाना प्रभारी पंचमलाल देशमुख ने बताया कि पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। प्रकरण दर्ज कर मामले में विस्तृत जांच की जा रही हैं। पुलिस के मुताबिक, फोरलेन में भोंगाखेड़ा गांव के आगे टर्निंग पर बोलेरो कार की चपेट में आ गए। बाइक को रौंदते हुए बोलेरो वाहन डिवाइडर में जा घुसा।

ये भी पढ़ें: कमलनाथ के बयान ‘हमारा टाइम आएगा’ पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, बोले- लोगों ने आपका टाइम और भ्रष्टाचार का तांडव नृत्य भी देखा 

संबंधित खबरें...

Back to top button