भोपालमध्य प्रदेश

एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल तक स्थगित, कमलनाथ बोले- मुख्यमंत्री के लिए विपक्ष की सीट गरम करके रखी है

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सोमवार से शुरू हो गया है। सत्र के शुरू होने पर दिवंगत नेताओं और विशिष्ट जनों को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सीएम शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ ने श्रद्धांजलि दी। विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

भारत जोड़ो यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए CM को धन्यवाद : कमलनाथ

सदन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 13 दिन मध्य प्रदेश में रही और इस दौरान कानून व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं जो हुई, उसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। मप्र की यात्रा में सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था रखी। सभी व्यवस्थाओं की पूर्ति हुई।

मुख्यमंत्री के लिए विपक्ष की सीट गरम करके रखी है : कमलनाथ

कमल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस सदन में नहीं हैं, मैं सदन के माध्यम से उनसे कहना चाहता हूं कि मैंने ये कुर्सी (विपक्ष की सीट) उनके लिए गरम करके रखी है। कमलनाथ की बात सुनकर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये दिवा स्वप्न है। जब उनसे पूछा गया कि सत्ता पक्ष का आरोप कि विपक्ष सदन नहीं चलने देता तो उन्होंने कहा- आपको ही पता है कि सदन कौन नहीं चलने देता।

कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

कांग्रेस विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। कमलनाथ ने कहा कि, भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है और यह जनता के बीच विश्वास खो चुकी है।

सिर्फ गिनती के लिए नहीं बढ़ाएंगे अवधि

इस बार विधानसभा का सत्र पांच दिवसीय है। इसमें पांच बैठकें होंगी। प्रश्नकाल,शून्यकाल और ध्यानाकर्षण के जरिए सभी विधायक जनहित के मुद्दे उठा सकेंगे। इस सत्र में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा। सर्वदलीय बैठक से पहले पीपुल्स अपडेट से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा- कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भी सूचना दी गई है। इस बार भी विधानसभा सत्र के दौरान नवाचार के प्रयास होंगे। विपक्ष द्वारा विधानसभा सत्र छोटा होने के आरोप पर गौतम ने साफ कहा कि यदि वे काम करना चाहते हैं तो हम 5 दिनों में 3 घंटे अतिरिक्त समय देने को तैयार हैं। केवल गिनती के लिए सत्र की अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी। स्पीकर ने कहा कि जब विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी तो फिर अवधि बढ़ाने का मतलब नहीं है।

विधायकों पर कार्रवाई जवाब के बाद

दो भाजपा के और एक कांग्रेस विधायक को लेकर कोर्ट द्वारा दिए गए फैसलों पर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि तीनों विधायकों की परिस्थितियां अलग-अलग हैं। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विधानसभा ने सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह को सजा सुनाए जाने के बाद उनके वेतन-भत्ते रोक दिए हैं।वहीं राहुल लोधी और जजपाल जज्जी को नोटिस जारी किए गए हैं। दोनों विधायकों की तरफ से जवाब आने के बाद आगे कार्रवाई होगी।

सत्र में हंगामे के आसार

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बार फिर हंगामे के आसार हैं। विधायकों ने इस सत्र में सरकार से 1,600 से ज्यादा सवाल पूछे हैं। कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना देकर माहौल को गरमा दिया है। अब देखना ये है कि यह सत्र अपनी निर्धारित अवधि पूरा करता है या फिर हंगामें की भेंट चढ़कर जल्दी समाप्त होता है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button