भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का टीका लगाए जाने पर खासा जोर दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने सभी पात्र लोगों को पहला टीका लगाने का टारगेट पूरा करने के लिए सोमवार को मेगा टीकाकरण अभियान चलाने की घोषणा की है। इस दौरान हेल्थ टीमों को अजीब मांगों का सामना करना पड़ रहा है। धार में एक ग्रामीण ने कोरोना लगवाने से पहले एक हैरान कर देने वाली शर्त रख दी, जिससे अधिकारियों के भी पसीने छूट गए। ग्रामीण का कहना है कि वह वैक्सीन तभी लगवाएगा, जब सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े होंगे। इससे पहले बैतूल में एक युवक ने शर्त रखी थी कि वह तब टीका लगवाएगा, जब हेल्थ टीम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के टीका लगवाने का सबूत देगी। इसी तरह बड़वानी में टीका नहीं लगवाने वाले एक परिवार का बिजली, पानी कनेक्शन काट दिया गया।
धार: मोदी को बुलाओ तब ही लगवाऊंगा कोरोना टीका
मामला दाही ब्लॉक का है। स्वास्थ्य विभाग की टीम आदिवासी गांव किकरवास पहुंची तो यहां एक शख्स टीका लगवाने से इनकार करने लगा। अधिकारियों ने पूछा कि किसको बुलाएं तब वह टीका लगवा लेगा। वह शख्स पहले तो कहता है कि किसी वरिष्ठ अधिकारी को बुलाया जाए। इस पर अधिकारी ने कहा कि एसडीएम को बुलाने पर मानेगा तो शख्स कहता है कि नहीं, एसडीएम से पीएम मोदी को फोन करके बुलाने के लिए कहिए। वह केवल पीएम मोदी के सामने टीका लगवाएगा। रिसोर्स कॉर्डिनेटर मनोज दुबे ने बताया कि गांव में केवल एक पुरुष और उनकी पत्नी शामिल हैं जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। हम उस व्यक्ति से दोबारा संपर्क करेंगे और उसे टीका लगवाने के लिए मनाएंगे।
MP में 27 को एक बार फिर वैक्सीनेशन का महाअभियान, पीले चावल देकर टीका लगाने का दिया जाएगा न्यौता
बैतूल: शिवराज का सबूत लाओ, तब लगवाएंगे कोरोना का टीका
जिले में एक युवक इस बात पर अड़ गया कि पहले उसे ये सबूत दिया जाए कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीन लगवाई है। उसका कहना था कि सबूत मिलने के बाद ही वो वैक्सीन लगाएगा। शुरुआत में थोड़ा अजीब लगा, मगर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी युवक को अपने तरीके से हैंडल करना शुरू कर दिया। मामला मूचगोहान गांव का है।– पढ़ें पूरी खबर
बड़वानी: वैक्सीन लगवाने से मना करने पर हुक्का-पानी बंद
जिले में एक अनोखा मामला सामने आया। एक परिवार ने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया तो प्रशासन ने बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया और राशन कार्ड भी जब्त कर लिया। मामला पूजा स्टेट कॉलोनी का है। इस परिवार में 3 सदस्य रहते हैं।– पढ़ें पूरी खबर
जो लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं जा सकते उन्हें घर जाकर लगाया जाएगा कोरोना का टीका