बैतूल। जिले में वैक्सीनेशन करने वाली टीम को एक गांव में एक अजीब वाक्या से गुजरना पड़ा। गुरुवार को एक युवक इस बात पर अड़ गया कि पहले उसे ये सबूत दिया जाए कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीन लगवाई है। उसका कहना था कि सबूत मिलने के बाद ही वो वैक्सीन लगाएगा। शुरुआत में थोड़ा अजीब लगा, मगर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी युवक को अपने तरीके से हैंडल करना शुरू कर दिया। मामला मूचगोहान गांव का है।
वॉलेंटियर्स ने भी युवक के सामने शर्त रख दी कि अगर उसे सबूत दिखा दिया तो उसे अपने सारे साथियों के साथ वैक्सीन लगवानी पड़ेगी। आखिरकार युवक को मुख्यमंत्री के वैक्सीनेशन से जुड़े सबूत दिखाए गए तब वो वैक्सीन लगवाने को राजी हुआ। इस गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण के लिए पहुंची थी। युवक ने अपने 10 दोस्तों को भी टीका लगवाने से रोक रखा था। उसका कहना था कि‘जाओ पहले जाकर सबूत लाओ कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीन लगवाई है, तभी मैं वैक्सीन लगवाऊंगा।’
नाबालिग लड़के को लगा दी कोरोना वैक्सीन, चक्कर आए और मुंह से निकलने लगा झाग
सबूत दिखाएंगे तो साथियों के साथ लगवानी होगी वैक्सीन: वॉलेंटियर्स
इस बात की जानकारी जब अन्य वॉलेंटियर्स को मिली तो वे उसको समझाने पहुंचे। लेकिन युवक अजीब शर्त पर अड़ा रहा। वॉलेंटियर्स ने भी सब्र से काम लिया। उन्होंने भी साबित कर दिया कि सीएम ने वैक्सीन लगवा ली है। वॉलेंटियर्स ने कुछ ही मिनट्स में युवक को सीएम के वैक्सीनेशन से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स सबूत के तौर पर दिखाईं तब कहीं जाकर युवक माना और वैक्सीनेशन के लिए तैयार हुआ। साथ ही उसने अपने 10 साथियों को भी वैक्सीन लगवाने का वादा किया।