बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में वैक्सीनेशन महाअभियान में एक अनोखा मामला सामने आया। एक परिवार ने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया तो प्रशासन ने बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया और राशन कार्ड भी जब्त कर लिया। मामला पूजा स्टेट कॉलोनी का है। इस परिवार में 3 सदस्य रहते हैं।
वाहिद खान ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनके घर हेल्थ टीम के साथ एसडीएम और सीएमओ भी आए थे। पहले हमसे वैक्सीनेशन की जानकारी ली। मैंने बताया कि हम लोगों ने एलर्जी का इलाज कराया है, इसलिए अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है। अफसरों ने हमें वैक्सीन लगवाने के लिए कहा। मैंने कहा कि 28 सितंबर को पूरा परिवार वैक्सीन लगवा लेगा। टीम ने उसी समय वैक्सीन लगवाने का दबाव डाला। जब हम तैयार नहीं हुए तो हमारे घर की बिजली, नल कनेक्शन काट दिया और हमारा राशन कार्ड भी जब्त कर लिया।
हमने समय मांगा, स्थिति बताई, मगर नहीं माने अफसर: पीड़ित परिवार
महिला वाहिदा के मुताबिक, हेल्थ टीम ने कहा कि आपको अभी वैक्सीन लगवानी पड़ेगी तो हमने कहा कि हम नहीं लगवा सकते। हमको एलर्जी है। हमारा इलाज चल रहा है और अगर यह ठीक हो जाता है तो हम लगवा लेंगे। हमने उनसे बहुत निवेदन किया। ये भी कहा- आप हमको समय दे दीजिए तो वे बोले कि आप तो हमारे खिलाफ जा रहे हैं, हम आपका पानी-नल सभी कनेक्शन काट देते हैं। उन्होंने नगरपालिका और विद्युत मंडल वालों को बुलाया और नल, बिजली कनेक्शन काट दिया। हमारा राशन कार्ड भी ले लिया। हालांकि, बाद में मामला बढ़ा तो नल और बिजली कनेक्शन जोड़ दिए गए।
बैतूल में युवक बोला- पहले शिवराज का सबूत लाओ, तब लगवाएंगे कोरोना का टीका
मामले की जानकारी नहीं है। वैक्सीनेशन के लिए लोगों से आग्रह किया जा रहा है। पीले चावल भी दिए जा रहे हैं। लोग इसमें बढ़-चढ़कर भाग भी ले रहे हैं। कहीं-कहीं लोग वैक्सीन लगाने में आनाकानी कर रहे हैं। ऐसे में हमारी टीम ने सख्ती की होगी। अगर ऐसा कुछ हुआ होगा तो हम उसकी जांच कराएंगे। अगर नल कनेक्शन काटा है तो तत्काल जुड़वाएंगे।– घनश्याम धनगर, एसडीएम, बड़वानी