जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

रीवा : कभी भी बोरवेल से बाहर आ सकता है 6 साल का मासूम मयंक, सुरंग में भरा पानी बन रहा बाधा; 40 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बोरवेल में गिरे मयंक को बचाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। छह साल के बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास करीब 42 घंटों से किया जा रहा है। रेस्क्यू में बाधा बन रहे पानी को NDRF और SDERF की टीमें मोटर पंप की मदद से निकाल रही हैं। रेस्क्यू टीम के मुताबिक, पानी की वजह से जमीन दलदल जैसी हो गई है। वहीं सुरंग के दूसरे मुहाने पर एंबुलेंस लगा दी गई है। पुलिस ने उसके आसपास घेरा बना लिया है।

गेहूं की बालियां बीनते हुए बोरवेल में गिरा मासूम

रीवा जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में शुक्रवार दोपहर (12 अप्रैल) करीब साढ़े तीन बजे 6 साल का मासूम मयंक कोल 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। जानकारी के मुताबिक, यह बोरवेल खुला हुआ था। बताया जा रहा कि मासूम खेत में दोस्तों के साथ बालियां बीनने गया था, इस दौरान वह खेत में घास से ढंके बोरवेल में गिर गया। मयंक के साथ मौजूद बच्चों ने उसके परिजनों को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।

कई बार निर्देश दिए जाने पर भी बंद नहीं हुए बोरवेल

जून 2022 में ओरछा के नारायणपुरा में बोरवेल में चार वर्ष के दीपेंद्र के गिरने की घटना के बाद तत्कालीन गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा। इसमें राहत कार्य में होने वाले व्यय को वसूलने का प्रावधान भी रहेगा। इसके बाद 17 मार्च 2023 को विदिशा में 60 फीट गहरे बोरवेल में लोकेश नामक मासूम गिर गया था। सरकार ने तब बोरवेल खुला छोड़ने के खिलाफ सख्त कानून बनाने की बात कही थी। जानकारी के अनुसार, पिछले दो साल में शासन खुले बोरवेल बंद कराने को लेकर कलेक्टरों को आधा दर्जन बार गाइडलाइन और निर्देश जारी कर चुका है, लेकिन अमल नहीं हुआ। हालिया निर्देश 7 फरवरी को ही पीएचई के सचिव द्वारा जारी किया गया था।

वर्तमान में खुले बोरवेल की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार के पास कोई स्पष्ट नीति-नियम नहीं हैं। लेकिन कलेक्टर चाहें तो खुले बोरवेल मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं।

दो साल में कुछ प्रमुख घटनाएं

  • जनवरी 2022 में छतरपुर जिले में दीपेंद्र नाम का बच्चा 30 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया, जिसे साढ़े सात घंटे की मेहनत के बाद सुरक्षित निकाला जा सका।
  • दिसंबर 2022 में बैतूल में बोरवेल में गिरने से बच्चे की जान चली गई।
  • मार्च 2023 में विदिशा में 60 फीट गहरे बोरवेल में लोकेश की गिरने से मौत हो गई।
  • जून 2023 में ढाई साल की बच्ची सृष्टि मुंगावली में खेलते-खेलते एक गहरे बोरवेल में जा गिरी थी। बच्ची को बचाया नहीं जा सका।
  • दिसंबर 2023 में राजगढ़ के पिपलिया रसोदा गांव में माही नाम की बच्ची बोरवेल में गिर गई। बच्ची को बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ें- दो साल में कलेक्टरों को आधा दर्जन निर्देश…फिर भी बंद नहीं हुए बोरवेल

ये भी पढ़ें- रीवा : 160 फीट गहरे बोरवेल में फंसा 6 साल का मासूम मयंक, 17 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; कोई मूवमेंट नहीं दिखा

ये भी पढ़ें- रीवा में 60 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, JCB से खुदाई की जा रही

संबंधित खबरें...

Back to top button