राष्ट्रीय

बंगाल ट्रेन हादसा Update : हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 9; रेल मंत्री वैष्णव ने लिया जायजा

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गये और कुछ डिब्बे पलट गए। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 45 से अधिक घायल हो गए। मृतकों में से तीन की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज सुबह घटना स्थल का दौरा किया।

रेल मंत्री वैष्णव ने क्या कहा

मौके का जायजा लेने के बाद रेल मंत्री वैष्णव ने कहा, ‘हादसे की जांच शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और मैं उनके सतत संपर्क में हूं। मैं घायलों की जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे दुर्घटना के कारणों की जांच।

पीएम ने ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और रेल मंत्री से हादसे की पूरी जानकारी ली। पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया।

रेलवे ने किया मुआवजा देने का एलान

बीकानेर एक्सप्रेस मंगलवार की रात राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी। दुर्घटना के समय ट्रेन में 1,053 यात्री सवार थे। वहीं रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और कम गंभीर लोगों को 25 हजार रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है।

पटरियों की मरम्मत हो रही

एनएफआर के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता मौके पर पहुंचे। वे ट्रेनों की आवाजाही को सामान्य करने के लिए पटरियों की मरम्मत के काम की निगरानी कर रहे हैं। दुर्घटना स्थल पर राहत व बचाव का काम पूरा हो गया है।

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना का कोहराम: नए मामलों में 6.7 फीसदी उछाल, एक ही दिन में 2.64 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज

TMC ने उठाए सवाल

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस हादसे पर सवाल उठाए हैं। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक में दरार आ गई थी, इसकी जांच होनी चाहिए। रेल मंत्री को घटना पर स्पष्ट बयान देना चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button