
जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सुबह करीब 8 बजे मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास एक ट्रेलर और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक 12 महीने का बच्चा, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
खाटूश्यामजी दर्शन को निकला था परिवार
हादसे में मारे गए सभी लोग उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले थे। परिवार वर्ना कार से खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा था। लखनऊ के रहने वाले सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रामा देवी (55), बेटा अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और 6 महीने की पोती खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे। कार दौसा की ओर से आ रही थी, तभी अचानक नेकावाला टोल के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से उसकी भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रेलर रोड से नीचे पलट गया। इस हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया।
कार के अंदर फंस गए थे लोग
हादसे की सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार के अंदर सभी लोग बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस को आशंका है कि, ओवरटेक करने की कोशिश के चलते हादसा हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, कार चालक ने किसी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर लंबा जाम लग गया। राहत और बचाव कार्य के दौरान पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने की कोशिश की।