जबलपुरमध्य प्रदेश

MP के लाल को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई, गांव में लगेगी प्रतिमा; CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

भारत-बांग्लादेश सीमा पर त्रिपुरा में उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए मध्यप्रदेश के लाल गिरजेश कुमार उद्दे को आज गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद के बड़े बेटे ने शव को मुखाग्नि दी। रविवार को उनका पार्थिव शरीर मंडला के चरगांव माल पहुंचा। उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगों का तांता लगा रहा।

भारी बारिश के चलते लोग छाता लेकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार को एक करोड़ रुपए सहायता देने की घोषणा की है।

अंतिम यात्रा में शामिल हुए कलेक्टर-विधायक

शहीद गिरजेश की बेटी चंद्रिका बार-बार वह पिता को ‘आई लव यू- आई लव यू’ कह कर पुकार रही थी। शहीद की बेटी ने मांग की है कि जिन उग्रवादियों ने पिता को गोली मारी है, उनका सिर भी काटकर लाया जाए। गिरजेश की अंतिम यात्रा में ग्रामीणों समेत मंडला कलेक्टर हर्षिता सिंह, एसपी यशपाल सिंह समेत विधायक अशोक मसकोले, ओम प्रकाश धुर्वे, नारायण पट्टा भी शामिल हुए। मूसलधार बारिश के बाद भी लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

जवान की प्रतिमा लगाई जाएगी : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, मां भारती की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए मंडला जिले के चारगांव माल निवासी बीएसएफ जवान गिरिजेश कुमार उद्दे ने त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश की सीमा पर सीमा पार कर आए हुए आतंकवादियों से लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया और शहीद हो गए। मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूं। शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी।

स्व. गिरिजेश जी की प्रतिमा परिजन से विचार कर उचित स्थान पर स्थापित की जाएगी। एक सरकारी संस्थान का नाम भी शहीद स्व. गिरिजेश कुमार उद्दे के नाम पर रखा जाएगा। हमें गर्व है कि मध्य प्रदेश के मंडला जिले में ऐसे वीर सपूत ने जन्म लिया, जिसने मध्य प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। ऐसे शहीद के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित हैं।

घर के पीछे किया संस्कार

शहीद गिरिजेश की अंतिम यात्रा में गांव में शोक की लहर है। पूरे गांव में किसी के घर चूल्हा नहीं जला। शहीद की अंतिम यात्रा में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी हाथों में तिरंगा लेकर ‘गिरिजेश उद्दे अमर रहे’ बोल रहे थे। ग्रामीणों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी। शहीद का अंतिम संस्कार उनके घर के ही पीछे किया गया। बताया जा रहा है कि गिरजेश की अंतिम इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार घर के पास में किया जाए।

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी।

शहीदे के नाम पर गांव में बनेगा स्कूल

शहीद गिरिजेश की अंतिम यात्रा में शामिल केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से शहीद के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं, इतनी ही राशि BSF की तरफ से भी मिलेगी। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की है कि गिरजेश के पैतृक गांव चारगांव माल में उनके नाम का स्कूल बनवाया जाएगा। उनका स्मारक भी बनेगा।

ये भी पढ़ें: राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत बिगड़ी, भोपाल एम्स में भर्ती…. CM शिवराज ने जाना हाल

एक महीने पहले आए थे गांव

बताया जा रहा है कि तकरीबन एक माह पूर्व गिरजेश के बड़े भाई राजेंद्र की पत्नी का निधन हो गया था। इस कारण एक महीने की छुट्टी लेकर गांव आए थे। गांव में ही मकान भी बनवाया था। कुछ महीने पहले ही नए मकान का उद्घाटन भी हुआ था, उस समय बार्डर पर तैनात होने के कारण गृहप्रवेश के कार्यक्रम में नहीं आ पाए थे।

ये भी पढ़ें: Zomato ने महाकाल की थाली एड पर मांगी माफी, कंपनी ने कहा- लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button