भोपालमध्य प्रदेश

183 करोड़ में नया 9 सीटर स्टेट प्लेन खरीदेगी MP सरकार, अमेरिकी कंपनी से 25 करोड़ रुपए कम कराए

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार अतिशिष्ट व्यक्तियों को हवाई यात्रा के लिए नया 9 सीटर विमान खरीदने जा रही है। इसके लिए टेंडर पहले ही हो चुके हैं। हालांकि, रेट अधिक होने के कारण मामला अटक गया था। अब अमेरिकी कंपनी टेक्स्ट्रॉन एविएशन लिमिटेड से करीब 25 करोड़ रुपए कम कराने के लिए बातचीत की गई है। मंगलवार को विमान खरीदने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा रहा है। यह विमान अब करीब 183 करोड़ में (सभी टैक्स मिलाकर) खरीदा जाएगा। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद जुलाई माह तक इस स्टेट प्लेन को भोपाल लाया जा सकता है।

आठ माह पहले हुआ था पहला टेंडर

नए स्टेट प्लेन के लिए पहला टेंडर करीब 8 माह पहले किया गया था। अमेरिका की निर्माता कंपनी टेक्सट्रॉन एविएशन लिमिटेड ने  सभी करों सहित करीब 208 करोड़ में विमान देने की सहमति दी थी। सरकार ने इस कीमत को अधिक माना और कंपनी से बातचीत की। इसके बाद विमान की कीमत में कंपनी ने करीब 25 करोड़ रुपए कम किए हैं। कीमत कम कराने के लिए अपर मुख्य सचिव वित्त अजीत केसरी की अध्यक्षता में निगोशिएशन कमेटी बनाई गई थी। विमानन विभाग ने अपने वर्तमान बजट में इस प्लेन की खरीदी के लिए 120 करोड़ रुपए रखे हैं, जबकि अगले वर्ष के बजट में 150 करोड़ रुपए मांगे हैं।

कैबिनेट में आ सकते हैं ये प्रस्ताव

  • विदिशा के वन परिक्षेत्र लटेरी में हुई गोलीबारी की घटना की न्यायिक जांच आयोग के कार्यकाल को बढ़ाने संबंधी।
  • गणेश शिक्षण समिति भौंरासा को ग्राम भौरासा स्थित भूमि, मंहत ओंकरदास शिक्षण समिति मंगलाज को ग्राम मंगलाज में और श्रीराम कल्याण समिति पंधाना जिला खंडवा को पंधाना में शासकीय भूमि आवंटित किए जाने का प्रस्ताव।
  • नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसरंचना निर्माण योजना की स्वीकृति प्रस्ताव।
  • मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत गठित महिला स्व सहायता समूहों के बैंक ऋण पर दो प्रतिशत से अधिक देय वार्षिक बैंक ब्याज दर पर राज्य मद से ब्याज अनुदान के संबंध में प्रस्ताव।

संबंधित खबरें...

Back to top button