
भोपाल/ग्वालियर। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ग्वालियर पहुंच गईं हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ मध्य प्रदेश के ग्वालियर कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज किया। प्रियंका ने ‘जन आक्रोश रैली‘ को संबोधित करते हुए विपक्ष पर साधा निशाना। चंबल की भाषा में बोलीं- भाजपा जाएबे वारी है, कांग्रेस आएबे वारी है।
प्रियंका गांधी का संबोधन
- प्रियंका गांधी ने चंबल की भाषा में लोगों को राम-राम करते हुए चंबल की भाषा में ही अपने संबोधन की शुरूआत की। उन्होंने चंबल की वीरता और रानी लक्ष्मीबाई को याद किया।
- प्रियंका ने कहा- परंपरा रही है कि नेताओं में सभ्यता, सरलता, सादगी, सच्चाई ढूंढते हैं। आजकल भोकाल की राजनीति है, देश का सत्य डूब रहा है। राजनीतिक सौजन्यता बनाए रखना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है, सब धान बाइस पसेरी की तर्ज पर गठबंधन के बाद सबको चोर बोला।
- मणिपुर जल रहा है, अत्याचार जारी है। पीएम ने 77 दिन तक बयान तक नहीं दिया, एक्शन लेना दूर की बात है। मजबूरी में कल चुप्पी तोड़ी जब वीडियो वायरल हुआ, बयान में भी राजनीति घोली। मैं भी 30 मिनट में 10 मिनट तक मोदी, 10 मिनट सिंधिया और 10 मिनट शिवराज के बारे में बोल सकती हूं।
- महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है- टमाटर 150 रूपए किलो, बारिश में घर की छत की मरम्मत महंगी, उपहार देना मुश्किल, बच्चों की फीस महंगी, बारिश मे छाता खरीदना मुश्किल। केवल टमाटर की बात नहीं, पूरे जीवन में बोझ बन गई है महंगाई। महंगाई की मार से सबसे ज्यादा बहनें परेशान हैं- राशन, एलपीजी, उपचार, सब महंगा, मैं दूसरों की आलोचना के बजाय समस्या पर बात करूंगी।
- देश की पूरी संपत्ति दो बिजनेसमैन को बेची, सरकारी कंपनियों को अपने मित्रों को सौंपा। सेना की भर्ती की असलियत सबके सामने है, बेरोजगारी बढ़ गई, रानी लक्ष्मी बाई के इस क्षेत्र से वीर जवान सरहद पर खड़े होते थे, अब अग्निवीर की ट्रेनिंग से ही युवा वापस जा रहे हैं।
- पटवारी भर्ती में घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कहा- MP में 3 सालों में सिर्फ 21 सरकारी नौकरी दीं, ये शर्म की बात है।
- ये लोग चुनाव के पहले लोगों को बरगला रहे हैं, 18 साल सरकार में रहते कुछ नहीं दिया। महंगाई, बेरोजगारी, एमपी सरकार पर निशाना, घोटालों की लंबी लिस्ट, भगवान की मूर्तियां तक नहीं छोड़ीं, महाकाल में घोटाला कर दिया।
- जो सरकार खरीद कर बनाई गई उसकी नींव ही गलत है। नीयत भी खराब, इसलिए घोटाले और लूट पर ध्यान है। 18 सालों से सत्ता में रहने से सरकार अहंकारी हो गई है। एमपी में जनता को मूल मुद्दों से भटकाने की कोशिश की जा रही है। सत्ता को नेक इंसान के हाथ में दो- वह सेवा करेगा, गलत हाथों में ऐसे ही लूट मचेगी।
- अत्याचार केवल कमजोर पर होते हैं- आदिवासी, दलित, महिला अत्याचार बढ़े, बीजेपी नेता का बेटा ही बलात्कारी। सबसे ज्यादा विवेक जनता में होता है औऱ कभी गलत निर्णय नहीं लेती।
- एमपी में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, नेताओं के महल बन गए और आप तंगहाल हैं। जनता भी दोषी है क्योंकि सवाल नहीं उठा रही, 1600 करोड़ रूपए एक उद्योगपति रोज कमा रहा है और किसान दिन भर में 27 रूपए नहीं कमा पा रहा।
- मंच से पूछा बदलाव चाहते हो या नहीं, इस सरकार को हटाकर दिन-रात काम करने वाली सरकार चाहते हो या नहीं।
- मंच से हुई गड़बड़, बोल दिया- प्रदेश में 1600 युवा बेरोजगार, बाद में किया सुधार, बोलीं 1600 युवा कर रहे हैं आत्महत्या।
- फिर दीं गारंटी- पुरानी पेंशन फिर से लागू होगी, हर बहन को 1500 रूपए महीना मिलेगा, एलपीजी 500 में, बिजली बिल 100 यूनिट फ्री 200 यूनिट का बिल हाफ, किसानों की कर्जमाफी फिर से होगी।
- कमलनाथ से की मांग, सरकार बनने पर दिव्यांगों की पेंशन 600 से बढ़ाने की मांग।
- अंत में ग्वालियर चंबल की भाषा में बोलीं- भाजपा जाएबे वारी है, कांग्रेस आएबे वारी है…
वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंचीं
प्रियंका गांधी ने वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद रहे।
#ग्वालियर_में_प्रियंका : प्रियंका गांधी #लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंचीं।#priyankagandhi #Congress #PeoplesUpdate pic.twitter.com/cr5tD15QdF
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 21, 2023
ग्वालियर में एयरपोर्ट के बाहर प्रियंका गांधी
#ग्वालियर_में_प्रियंका : प्रियंका गांधी एयरपोर्ट से #लक्ष्मीबाई_समाधि स्थल के लिए हुईं #रवाना, देखें VIDEO | #priyankagandhi#PriyankainGwalior #Congress #PeoplesUpdate @priyankagandhi pic.twitter.com/G1krvoT5GR
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 21, 2023
सभा स्थल पर लगे कट-आउट
प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे को लेकर सभा स्थल पर बड़े-बड़े कट आउट लगाए गए। राहुल गांधी और खड़गे के अलावा केवल कमलनाथ के कट-आउट लगाए गए। एमपी के बाकी नेताओं के कट-आउट नदारद रहे।
#ग्वालियर_में_प्रियंका : सभा स्थल पर लगाए गए बड़े-बड़े कट आउट, #राहुल_गांधी और #खड़गे के अलावा केवल #कमलनाथ के लगाए गए #कट_आउट, एमपी के बाकी #नेताओं के कट-आउट #नदारद, देखें PHOTO | #PriyankinGwalior #priyankagandhi #RahulGandhi #MallikarjunKharge #KamalNath #cut_outs… pic.twitter.com/qANDqjMJOD
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 21, 2023
कांग्रेस में शामिल होंगे मलखान सिंह
आत्मसमर्पण करने वाले डाकू और चंबल के बागी मलखान सिंह आज कांग्रेस का दामन थामेंगे, आम सभा में पहुंचकर पार्टी की सदस्यता लेंगे, अभी वे मेला ग्राउंड में मौजूद हैं।
#ग्वालियर_में_प्रियंका : आत्मसमर्पण करने वाले #डाकू और #चंबल के बागी #मलखान_सिंह आज थामेंगे #कांग्रेस का दामन, आम सभा में पहुंचकर लेंगे #पार्टी_की_सदस्यता। फिलहाल #मेला_ग्राउंड में मौजूद। #PriyankainGwalior #priyankgandhi #Congress #dacoit #MalkhanSingh #joinCongress… pic.twitter.com/7QrCsWprQ5
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 21, 2023
कमलनाथ गद्दार के लगे पोस्टर
ग्वालियर में प्रियंका गांधी की सभा से पहले शहर में पोस्टर वॉर देखने को मिला। शहर में कई जगहों पर पूर्व सीएम कमलनाथ के गद्दार होने के पोस्टर लगे। पोस्टर पर लिखा है- गद्दार! 1974 से पहले परमाणु परीक्षण के बाद दूसरा परीक्षण करने में क्यों लगे 24 साल? इस साजिश में किस देशद्रोही का था हाथ? जानने के लिए करें स्कैन।
#ग्वालियर : में #प्रियंका : सभा से पहले शहर में पूर्व सीएम #कमलनाथ के #गद्दार होने के लगे #पोस्टर, लिखा- जानने के लिए करें स्कैन; देखें Poster | #Gwalior #priyankagandhi #Kamalnath @priyankagandhi #Congress pic.twitter.com/ASrZC2yflC
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 21, 2023
दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रियंका
#ग्वालियर में #प्रियंका : दिल्ली से हुईं रवाना… कुछ ही देर में पहुंचेंगी ग्वालियर, सिंधिया-तोमर के गढ़ में करेंगी सभा; जन आक्रोश रैली के जरिए करेंगी चुनावी शंखनाद #CongressMission2023 @priyankagandhi @RahulGandhi@INCIndia #Congress @INCMP @JM_Scindia @nstomar#MPElection2023… pic.twitter.com/WPNaEhueXS
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 21, 2023
ट्वीट पॉलिटिक्स
ग्वालियर में प्रियंका गांधी के दौरे से पहले ट्वीट पॉलिटिक्स भी हुई। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने राजस्थान में महिला अत्याचारों पर जवाब मांगा।
#ग्वालियर: में #प्रियंका : शुरू हुई #ट्वीट_पॉलिटिक्स, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री #जयभान_सिंह_पवैया का ट्वीट, #राजस्थान में महिला #अत्याचारों पर मांगा जवाब, देखें tweet | #Gwalior #JaibhanSinghPawaiya #priyankagandhi#Congress #BJP pic.twitter.com/cQ9XXWidyS
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 21, 2023
बता दें कि राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव हैं और राज्य में कुल 230 विधानसभा सीटों में से ग्वालियर चंबल अंचल में विधानसभा की 34 सीट हैं।
सिंधिया-तोमर के गढ़ में प्रियंका की सभा
2018 में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चेहरे के तौर पर एमपी में मुकाबला शिवराज बनाम महाराज था। उस समय महाराज याने ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे। अब वे पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, लिहाजा कांग्रेस ने वहां जनाधार बनाए रखने के लिए प्रियंका गांधी की सभा रखी है। पार्टी को उम्मीद है कि ग्वालियर-चंबल अंचल में प्रियंका गांधी की सभा का सियासी फायदा आने वाले विधानसभा चुनाव में होना तय है, क्योंकि इस अंचल के वोटर सिंधिया के पार्टी बदलने के फैसले से खुश नहीं है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी ग्वालियर से गहरा नाता रहा है, लिहाजा कांग्रेस ने सोची समझी रणनीति के तहत तोमर-सिंधिया किले में सेंध लगाने के लिए प्रियंका की सभा ग्वालियर मे रखी है।
महाकौशल से चुनावी शंखनाद कर चुकी हैं प्रियंका
प्रियंका गांधी ने प्रदेश के महाकौशल अंचल से चुनावी शंखनाद किया था। विगत 12 जून को उन्होंने संस्कारधानी जबलपुर से कांग्रेस के चुनाव अभियान की विधिवत् शुरूआत करते हुए प्रदेश की जनता को कांग्रेस सरकार बनने पर पांच कामों की गारंटी दी थीं। इनमें बिजली बिल, किसान कर्जमाफी, एलपीजी सिलेंडर 500 रूपए में देने, हर महिला को 1500 रूपए प्रति माह देने जैसी घोषणाएं शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- चुनावी साल में BJP की कलह खुलकर आई सामने, नगर निगम की बैठक में अध्यक्ष और मेयर के बीच हुई बहस, VIDEO हुआ वायरल