क्रिकेटखेल

Ind Vs Zim 3rd ODI: शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक जड़ा, टीम ने जिम्बाब्वे को दिया 290 रन का टारगेट

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में आज शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है। उन्होंने 82 गेंद में अपना शतक पूरा किया। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। भारतीय टीम ने पहले दो मैच में बॉलिंग चुनी थी, लेकिन तीसरे मुकाबले में बल्लेबाजी चुनी। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए।

शुभमन गिल ने शतक लगाया

शुभमन गिल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 82 गेंदों में 100 रन पूरे किए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। गिल की शानदार पारी के चलते भारत का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचा। वह टेस्ट क्रिकेट में भी अबतक शतक नहीं लगा पाए हैं।

ईशान किशन का अर्धशतक पूरा

शुभमन गिल के बाद ईशान किशन ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 61 गेंदों में 50 रन पूरे किए।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का मौका

सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम आज जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप करने के साथ ही पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 62 मैच खेले हैं और उन्हें 54 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 65 मुकाबले खेले हैं और उन्हें 53 मैच में जीत मिली है। अगर आज टीम इंडिया जिम्बाब्वे को हरा देती है तो पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM 2nd ODI : टीम इंडिया ने जीता दूसरा वनडे, जिम्बाब्वे को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त

पहले दो वनडे में आसानी से जीता भारत

भारत ने पहला मैच भारत ने 10 विकेट और दूसरा मैच 5 विकेट के अंतर से अपने नाम किया था। शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टारगेट को 25.4 ओवर में 5 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया था।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM 1st ODI : भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, शिखर धवन और शुभमन गिल ने जड़ी शानदार फिफ्टी

तीसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पवटेल, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और आवेश खान।

जिम्बाब्वे: ताकुडवनाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, टोनी मुनयोंगा, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची और रिचर्ड एनगरावा

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button