ताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तराखंड में सड़क हादसा : मसूरी-देहरादून रोड पर गहरी खाई में गिरी SUV, पांच लोगों की मौत; एक की हालत गंभीर

मसूरी। उत्तराखंड के देहरादून में शनिवार तड़के सड़क हादसा हो गया। यहां मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। मृतकों में चार युवक और दो युवतियां हैं। एसयूवी में कुल 6 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और सभी का रेस्क्यू किया।

कैसे हुआ हादसा

शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया की, कार में कुल 6 लोग सवार थे। चार युवक और दो युवतियां देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे। सभी मसूरी घूमने के लिए आए थे, तभी शनिवार सुबह देहरादून वापस लौटते समय चूनाखान के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। जहां हादसा हुआ वहां खाई बहुत गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तो कार सवार तीन युवकों की मौत हो चुकी थी। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है।

त्यूणी में खाई में गिरे दो लोगों की मौत

सीमांत तहसील से जुड़े निमगा गांव के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर बीती रात को संतुलन बिगड़ने से खाई में गिर गए। एक की मौके पर मौत हुए और दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों की पहचान विकास पुत्र सतपाल उम्र 27, निवासी इंद्रावली कल्याणपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश है और हिमांशु पुत्र संजू, उम्र 21, निवासी इंद्रावली कल्याणपुर सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : राजौरी में SIA की बड़ी कार्रवाई, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी की संपत्ति कुर्क की

संबंधित खबरें...

Back to top button