ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Politics : डॉ. मोहन यादव होंगे MP के नए मुख्यमंत्री, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम, नरेंद्र सिंह तोमर होंगे विधानसभा स्पीकर

भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया। भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में डॉ. मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं।

MP में दो डिप्टी सीएम

मध्य प्रदेश में दो उप मुख्यमंत्री होंगे – जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला। जगदीश देवड़ा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ से विधायक हैं, जो कि देवड़ा एससी वर्ग से आते हैं। जबकि, राजेन्द्र शुक्ला रीवा सीट से विधायक हैं और ये ब्राह्मण वर्ग से आते हैं। जबकि, नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष होंगे। तोमर मुरैना जिले की दिमनी सीट से विधायक हैं।

जिम्मेदारी को लगन से निभाऊंगा : यादव

नए सीएम डॉ. मोहन यादव का माला पहनाकर बीजेपी के आला नेताओं ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “मैं पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता, जो जिम्मेदारी मिली उसे पूरी लगन से निभाऊंगा। प्यार और सहयोग के लिए पार्टी सभी साथियों, प्रदेश के नेता और केंद्रीय लीडरशिप का बहुत-बहुत धन्यवाद। देखें वीडियो…

कोर ग्रुप के बाद विधायक दल की बैठक

बीजेपी कार्यालय में पहले कोर ग्रुप की बैठक हुई। इसके बाद भाजपा विधायक दल की बैठक प्रारंभ की गई। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हो रही बैठक में सभी विधायक मौजूद हैं।

नवनिर्वाचित विधायकों का हुआ फोटो सेशन

विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी दफ्तर में सभी नवनिर्वाचित विधायकों का फोटो सेशन कार्यक्रम हुआ। इस फोटो सेशन में तीनों पर्यवेक्षक भी शामिल हुए। देखें वीडियो…

शिवराज के समर्थन में लगे नारे

प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक चल रही है। बीजेपी ऑफिस के बाहर सीएम शिवराज सिंह के समर्थन में ‘मामा-मामा’… ‘आंधी नहीं तूफान है – शिवराज सिंह चौहान है’ के नारे लग रहे हैं।

प्रहलाद सिंह पटेल के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

भोपाल में भाजपा कार्यालय में मध्य प्रदेश के लिए सीएम का चेहरा चुनने के लिए पर्यवेक्ष और भाजपा विधायक पहुंच गए हैं। इस बीच प्रहलाद सिंह पटेल के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इससे ऐसा माना जा रहा है कि वे सीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं। देखें वीडियो…

बैठक से पहले चर्चा

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक से पहले पर्यवेक्षकों ने MP BJP के सीनियर लीडर्स से मुलाकात की। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद चर्चा की।

पर्यवेक्षकों ने की शिवराज से की मुलाकात

मध्य प्रदेश में विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षकों ने राजधानी भोपाल आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। तीनों पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी सचिव आशा लाकड़ा भोपाल विमानतल पर उतरने के बाद सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। सीएम हाउस में शिवराज ने तीनों पर्यवेक्षकों का स्वागत किया। इसके बाद तीनों पर्यवेक्षकों की मुख्यमंत्री चौहान के साथ बैठक हुई।

भाजपा कार्यालय में विधायकों का तिलक लगाकर स्वागत

भाजपा कार्यालय पहुंचने वाले सभी विधायकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही विधायकों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन भी किया गया है।

प्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाने को लेकर चर्चा

मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यायल में शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल सहित प्रमुख नेता कोर ग्रुप की बैठक में उपस्थित हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी नहीं पहुंचे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर भी चर्चा है।

विधायक दल की बैठक के मंच पर 12 कुर्सियां लगाई गई।

तीनों पर्यवेक्षक का एयरपोर्ट पर स्वागत

भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के संसदीय बोर्ड की ओर से नियुक्त किए गए तीनों पर्यवेक्षक आज भोपाल पहुंच गए हैं। तीनों पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी सचिव आशा लाकड़ा विशेष विमान से राजधानी भोपाल पहुंचे। विमानतल पर पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। तीनों पर्यवेक्षक शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक में सम्मिलित होंगे।

बैठक में आए विधायकों के सिक्योरिटी गार्ड को नहीं मिलेगी एंट्री

विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी की ओर से सभी विधायकों को आमंत्रण भेजा गया है। साथ ही विधायकों को ये निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने गनमैन, सुरक्षाकर्मी को कार्यालय में एंट्री देने के लिए अनुरोध न करें। साथ ही बैठक के पहले मीडिया से चर्चा करने से बचने का भी अनुरोध किया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक पंजीयन और लंच होगा। दोपहर 3:30 बजे विधायक दल की ग्रुप फोटो होगी। दोपहर 3:50 से विधायक दल की बैठक शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- MP में ‘शिव’ का ‘राज’ या फिर किसी और के सिर सजेगा ताज… तीनों पर्यवेक्षक पहुंचे भोपाल; शाम 4 बजे होगा फैसला, हलचल तेज

संबंधित खबरें...

Back to top button