ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Sagar News : ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौके पर मौत

सागर। रहली थाना क्षेत्र में गढ़ाकोटा बायपास पर रविवार देर रात एक हादसा हुआ, जिसमें 12 चक्का ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

उछलकर सड़क पर गिरे बाइक सवार

जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात सागर-गढ़ाकोटा बायपास पर यह हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गए, जिसके कारण उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भागते हुए ट्रक को कुछ दूरी पर घेराबंदी कर पकड़ लिया।

मृतकों की शिनाख्त की कोशिश

घटना की सूचना मिलते ही रहली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों का पंचनामा बनाया और उन्हें अस्पताल में रखवाया। मृतकों की पहचान के लिए पुलिस ने जिले के थानों में फोटो भेजी हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों की उम्र 35 से 45 वर्ष के बीच है। मृतकों की शिनाख्त के लिए जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच

रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने कहा- ट्रक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई। ट्रक को पकड़ लिया गया है और शवों की पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : ऑटो चालक ने सिटी बस के ड्राइवर-कंडक्टर को पीटा, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

संबंधित खबरें...

Back to top button