उज्जैन। उत्तर प्रदेश के सांसद बृजभूषण सिंह शनिवार को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि आज देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत आवश्यकता है।
नंदी मंडप से किए बाबा भगवान के दर्शन
महिला पहलवानों से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे सांसद और अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह आज उज्जैन आए। सीधे महाकाल मंदिर जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने नंदी मंडप से भगवान के दर्शन किए। दर्शन के बाद सांसद बृजभूषण सिंह सर्किट हाउस पहुंचे जहां मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत किया।
देश तरक्की के पथ पर अग्रसर है : बृजभूषण सिंह
इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत में सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि देश में खुशहाली बनी रहे ऐसी कामना बाबा महाकाल से की है। उन्होंने कहा कि आज भारत देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तरक्की के पथ पर अग्रसर है और आज भारत को नरेंद्र मोदी जैसे नेता की बहुत आवश्यकता है।
वहीं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सांसद बृजभूषण सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा महाकाल के आशीर्वाद से आपक यश और वैभव में और बढ़ोतरी हो।
https://twitter.com/psamachar1/status/1684823218366918656?t=xkD5fjxfIBcQll1O0vzyRg&s=08
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- VIDEO : उज्जैन नगर निगम की टीम ने प्लास्टिक गोदाम पर मारा छापा, 60 हजार किलो से अधिक अमानक पॉलीथिन की जब्त
मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…