ताजा खबरबॉलीवुडभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन

Motivational Film Tvameva Sarvam : कई नौकरियां छोड़ने वाले MP के डिप्टी कलेक्टर जीवन एस. रजक की सक्सेस स्टोरी

भोपाल। मध्य प्रदेश के ज्वाइंट कलेक्टर जीवन. एस. रजक (Jeevan Singh Rajak) के संघर्ष और सफलता पर बनी शॉर्ट फिल्म-त्वमेव सर्वम(Tvameva Sarvam) चर्चा में है। करीब 35 मिनट की ये फिल्म JioCinema पर देखी जा सकती है। फिल्म में जीवन के पिता मूलचंद का किरदार जाने-माने अभिनेता संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने निभाया है। वहीं, जीवन की भूमिका में बिक्रम सिंह (Bikram Singh) हैं।

Real success Story Tvameva Sarvam : जिंदगी में सक्सेस का फंडा

‘एमके आर्ट्स’ एवं ‘सरस्वती प्रोडक्शन’ के बैनर तले बनी ‘त्वमेव सर्वम’ में एक गरीब पिता का कठिन समय और ख्वाब दिखाया गया है। वो चाहते थे कि उनका बेटा पढ़-लिखकर अफसर बने। तमाम अभावों के बावजूद बेटा भी अपने जुनून से पीछे नहीं हटा। अपनी मंजिल पाने वो लगातार संघर्ष करता रहा। उसने एक-दो नहीं, छोटी-मोटी 15 सरकारी नौकरियां छोड़ीं। आखिरकार वो डिप्टी कलेक्टर बनने में कामयाब रहा।

फिल्मों में गरीबी और जीवन संघर्ष की कहानी, पीएससी एग्जाम की तैयारी

‘त्वमेव सर्वम’ के निर्माता रामपाल सिंह पठारिया हैं। एमके आर्ट्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन मनोज तिवारी ने किया है। यह फिल्म एक पिता के जीवन में महत्व को दिखाती है। अगर पिता ठान ले और बेटा संघर्ष से हार न माने, तो कुछ भी असंभव नहीं है।

मप्र के डिप्टी कलेक्टर जीवन एस. रजक की सक्सेस स्टोरी

मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के अमरावद डेम नाम के एक छोटे से गांव के रहने वाले स्व. मूलचंद रजक पढ़े-लिखे नहीं थे। हालांकि उन्होंने अपने बेटे जीवन एस. रजक को अफसर बनाने बहुत संघर्ष किया और कष्ट झेले। अपने पिता के सपने को पूरा करने जीवन एस. रजक ने कोई कसर नहीं छोड़ी और आखिर में पीएससी एग्जाम क्लियर करके डिप्टी कलेक्टर बने।

इस फिल्म के पटकथा लेखक विशाल विजय कुमार, संवाद और कहानी- डॉ. जीवन एस रजक, डीओपी देवेंद्र तिवारी और डी कानन, गीतकार जीवन एस रजक, संगीतकार संजीव श्रीवास्तव, प्रोडक्शन डिजाइनर शिवेंदु शेखर और एडिटर चंदन अरोड़ा हैं।

ये भी पढ़ें- मेरी यूरोप यात्रा : नीदरलैंड में 90 साल के बूढ़े भी साइकिल चलाते हैं

संबंधित खबरें...

Back to top button