इंदौरमध्य प्रदेश

दीपावली की धूम से पहले कोरोना ने फिर दी दस्तक, इंदौर में 48 घंटे में मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव

करीब 3 महीने से कोरोना से राहत महसूस करे रहे इंदौरवासियों की एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। सोमवार को शहर में कोरोना के 9 संक्रमित मिलने के बाद फिर 8 नए संक्रमित मिले हैं। 48 घंटों के दौरान 17 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। नए संक्रमित मरीजों में दो लोग भंवरकुआ के हैं। इसी परिवार में हाल ही में कोरोना संक्रमित मिले थे। पति – पत्नी ने मंगलवार को टेस्ट कराया तो टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें कोविड केयर सेंटर में एडमिट किया गया। इसके अलावा खजराना, लसूडिया व एरोड्रम क्षेत्र में 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक संक्रमित व्यक्ति मूलत: जयपुर का रहने वाला है, जिसका यहां टेस्ट कराया था। ऐसे ही एक अन्य व्यक्ति भी बाहर का रहने वाला है।

दीपोत्सव से पहले कोरोना ने बढ़ाई रहवासियों की चिंता

दीपो के पर्व दीपावली से पहले अचानक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री खंगालने के साथ इन्हें कोविड केयर सेंटर में एडमिट किया जाएगा। इधर, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें, क्योंकि दीपावली के चलते बाजारों में आवाजाही काफी बढ़ गई है।

नए वैरिएंट AY-4 से और चिंता

सितम्बर में पॉजिटिव पाए गए कुछ लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के सैंपल रिपोर्ट NCDC (दिल्ली) जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से 7 लोगों में डेल्टा का नया वैरिएंट AY-4 मिला था। इन 7 लोगों में न्यू पलासिया के उद्योगपति परिवार के तीन लोग भी हैं जो तिरुपति गए थे। हालांकि ये सभी पूरी तरह से ठीक है और उद्योगपति परिवार, उनके रिश्तेदारों, नौकरों सहित 50 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

मौसम का परिवर्तन भी बना समस्या

अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से ही मौसम में गुलाबी ठंड घुलना शुरू हो गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक ठंड का मौसम किसी भी वायरस या बीमारियों के लिए अन्य मौसम के मुकाबले ज्यादा अनुकूल होता है। जरूरी है कि कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाए। शारीरिक दूरी, साबुन से हाथ धोना और मास्क बहुत जरूरी है। इस समय लापरवाही किसी बड़ी मुसीबत को बुलावा दे सकती है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button