जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कोडिंग से होगी सिकल सेल एनीमिया मरीजों की मॉनिटरिंग

देशभर के ब्लड बैंकों में दिखेगा डेटा, कार्ड के नंबर को डालने पर मिलेगी मरीज की पूरी जानकारी

हर्षित चौरसिया- जबलपुर। ब्लड बैंकों में सिकल सेल एनीमिया-थैलेसीमिया मरीजों को मॉनिटरिंग कोडिंग सिस्टम से होगी। इस कोडिंग सिस्टम के तहत ही इन मरीजों को ब्लड यूनिट ब्लड बैंक से दिया जाएगा। इसके लिए जरूरतमंद मरीज को दिए गए स्पेशल कार्ड में दर्ज नंबर को पोर्टल पर डालना होगा। पोर्टल पर एंट्री करते ही मरीज की सारी जानकारी सामने आ जाएगी। इस डेटा में यह भी जानकारी मिलेगी कि उक्त जरूरतमंद मरीज को कितनी बार कितनी यूनिट ब्लड किस ब्लड बैंक से दिया जा चुका है। साथ ही यह डेटा एक साथ ई-रक्तकोष पोर्टल के माध्यम से सारे ब्लड बैंकों में देखा जा सकेगा।

एंट्री होने के बाद रिकॉर्ड में नहीं की जा सकेगी छेड़छाड़

अधिकारियों की मानें तो पहले यह व्यवस्था पेपर पर होती थी। ऐसे में कई बार ब्लड यूनिट इश्यू किए जाने को लेकर भी गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं। लेकिन, कोडिंग सिस्टम के बाद ब्लड इश्यू की जाने वाली व्यवस्था ऑनलाइन होने से रिकॉर्ड में छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। इससे मरीजों के डेटा को सुरक्षित रखने में भी मदद मिलेगी।

पहले ही दिए जा चुके हैं मरीजों को स्पेशल कार्ड

इस व्यवस्था के शुरू होने से पहले ही शासन के पास दर्ज मरीजों को यह स्पेशल कार्ड दिए जा चुके हैं। साथ ही इस कार्ड में एक नंबर है, जिसके डालने पर ही ब्लड इश्यू होगा।

ब्लड बैंक में कोडिंग सिस्टम के तहत ही सिकल सेल एनीमिया व थैलेसीमिया मरीजों को ब्लड इश्यू किया जा रहा है। इससे रक्त दिए जाने की व्यवस्था में पूरी तरह से पारदर्शिता रहेगी। साथ ही जो ब्लड इश्यू किया जाएगा, उसकी जानकारी में छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी। – डॉ. अमिता जैन, ब्लड बैंक प्रभारी, जिला अस्पताल, जबलपुर

संबंधित खबरें...

Back to top button