जबलपुरमध्य प्रदेश

सतना : संघ प्रमुख ने किया वीरांगना रानी दुर्गावती की मूर्ति का अनावरण, बोले- राष्ट्र हित सर्वोपरि है

सतना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को जिले के मझगवां विकासखंड में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया। भागवत ने इस मौके पर महर्षि बाल्मीकि परिसर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने जहां वीरांगना दुर्गावती के शौर्य की चर्चा की, वहीं उन्होंने राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख का स्मरण करते हुए कहा कि चित्रकूट जहां भगवान राम की तपोस्थली है, वहीं यह नानाजी देशमुख की कर्मस्थली भी रही है। सतना पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कुटी में संघ के प्रमुख पदाधिकारियों की गुप्त मीटिंग की है।

रानी दुर्गावती विश्वास घात

मोहन भागवत ने सभा में रानी दुर्गावती के बारे में कहते हुए कहा कि रानी दुर्गावती ने विदेशी हमलावरों को कई बार नाकों चने चबवाए थे। लेकिन, उन्हें अपनों ने ही धोका दिया था। रानी दुर्गावती कभी भी किसी की वीरता से नहीं हारी, बल्कि उनके साथ विश्वास घात हुआ था। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती का स्मरण करते हुए हमें एक बात सीखनी चाहिए। अपने छोटे-छोटे स्वार्थ के कारण देश हित को नुकसान पहुंचाने वाली प्रवृत्ति हमारे अंदर कभी ना आए।

भागवत ने कहा कि यह स्थान छोटा नहीं है यह हमारे लिए किसी तपोभूमि से कम नहीं है। उन्होंने नानाजी देशमुख का जिक्र करते हुए कहा कि इस धरती पर उन्होंने साधना की है। उन्होंने कहा कि जब बात राष्ट्रहित की हो तो हमें अपना पराया से ऊपर उठकर राष्ट्र हित के बारे में विचार करना चाहिए।

बड़ी संख्या में पदाधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजन, संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत चित्रकूट के लिए रवाना हो गए जहां डीआरआई में रात्रि विश्राम करने के बाद वे रविवार को प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: भोपाल में संघ प्रमुख ने भारत विभाजन को बताया कृत्रिम, बोले- सिंध प्रदेश नहीं भूल सकते हैं; CM शिवराज ने सिंधी समाज को दी कई सौगातें

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button